CGBSE 10th, 12th Toppers 2022: cgbse.nic.in पर सीजीबीएसई रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें टॉपर्स लिस्ट
रैंक 1
सुमन पटेल
सोनाली बाला
रैंक 2
आशिफा शाह
दामिनी वर्मा
जय प्रकाश कश्यप
मुस्कान अग्रवाल
काहेफ अंजुम
कमलेश सरकार
रैंक 3
मीनाक्षी प्रधान
कृष्ण कुमारी
ग्रीतु चंद्र
हर्षिका चौरडिया
ये हैं 12वीं के टॉपर्स
1.रितेश कुमार साहू
2. संजना वर्मा
3. बिमल कुमारी
साल 2021 में कैंसिल हो गए थे एग्जाम
साल 2021 में कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के चलते कैंसिल हुए एग्जाम से पहले आयोजित हुई इन बोर्ड परीक्षाओं में हाईसकूल और इंटर दोनों कक्षाओं में स्टूडेंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके अनुसार, छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले की प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी अंक लाकर टॉप किया था। वहीं 12वीं क्लास में तिकेश वैष्णव ने टॉप किया था। 12वीं में वैष्णव ने 97.80 फीसदी नंबर हासिल किए थे।
साल 2020 में 10वीं के टॉप 3
साल 2020 में 10वीं की परीक्षा में मुंगेली जिले की छात्रा प्रज्ञा कश्यप ने 600/600 अंक लेकर टॉप किया था। इसके अनुसार, उन्होंने 100% अंक हासिल किए थे। वहीं प्रसहंश राजपूत 99.33 फीसदी नंबर के साथ दूसरे नंबर पर और भारती यादव 98.67 फीसदी नंबरों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं थी।
साल 2020 में 12वीं के टॉप 3
साल 2020 12वीं क्लास में टिकेश वैष्णव ने टॉप किया था, उनको 97.80 फीसदी नंबर मिले थे। वहीं श्रेया अग्रवाल ने 12वीं क्लास में दूसरी पोजिशन हासिल की थी, उन्होंने 97 फीसदी अंक हासिल किए थे। इसके अलावा, तनु यादव ने 96.60 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं क्लास में टॉप 3 नंबर पर रही थी।
गौरतलब है कि साल 2020 में छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 10 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी। इस साल लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया था। इसके तहत, कुल 73.62 फीसदी छात्र 10वीं क्लास में पास हुए थे, जबकि 70.59 फीसदी 12वीं क्लास में पास हुए थे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments