Google पर लगा 4,400 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या रही वजह
प्रतिदिन के हिसब से देना होगा 900,00 यूरो का अतिरिक्त जुर्माना
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिकि फ्रांस के एंट्रीट्रस्ट वॉचडॉग ने Alphabet ओन्ड कंपनी पर Google को अस्थायी तौर पर उन आदेशों को ना मानने का दोषी करार दिया है, जिसके तहत फ्रांस के न्यूज पब्लिशर्स को उनके कंटेंट के इस्तेमाल के लिए Google को मुआवजा देना है। मामले में अमेरिकी टेक कंपनी Google को दो माह का वक्त दिया गया है। कंपनी को दो माह के दरम्यान एक प्रस्ताव पेश करके बताना होगा कि आखिर वो न्यूज एजेंसियों और अन्य पब्लिशर्स को उनके न्यूज कंटेंट के इस्तेमाल के लिए किस तरह से मुआवजा देगा। अगर Google की तरफ से ऐसा नहीं किया गया, तो उसे प्रतिदिन के हिसाब से 900,000 यूरो का अतिरिक्त जुर्माना देना होगा।
Google पर लगा अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना
रिपोर्ट के मुताबिक यह Google पर किसी कंप्टीशन अथॉरिटी की तरफ से लगाया गया सबसे बड़ा जुर्माना है। Google के प्रवक्ता ने इस तरह के फैसले को काफी दुखद बताया है। हमने सही इरादे से काम किया है और हम बातचीत के दौर में थे। ऐसे समय में जुर्माना लगाना सही नहीं है। वहीं दूसरी तरफ फ्रांस के बड़े न्यूज पब्लिशर्स APIG, SEPM और AFP ने Google पर बातचीत से मामले का हल ना ढूढ़ने का आरोप लगाया है। इसे लेकर न्यूज पब्लिशर्स ने Google की आलोचना की है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments