नई दिल्ली, NOI, DC vs RR Live IPL 2021 36th match: अबू धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का सामना संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रायल्स से हो रहा है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेंगी। 

दिल्ली की टीम ने एक तो राजस्थान ने किए दो बदलाव

इस मैच के लिए दिल्ली की टीम ने एक बदलाव किए हैं और मार्कस स्टायनिस की जगह टीम में ललित यादव को मौका दिया गया। वहीं राजस्थान की टीम से इविन लुइस और क्रिस मौरिस को बाहर किया गया है। इन दोनों की जगह टीम में तबरेज शम्सी और डेविड मिलर को शामिल किया गया। 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन-

पृथ्वी शा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), ललित यादव, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबादा, एनरिक नार्त्जे, आवेश खान

राजस्थान रायल्स की प्लेइंग इलेवन-

यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), लियाम लिविंग स्टोन, डेविड मिलर, महिपाल लोमरोर, रेयान पराग, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी। 

इस मैच में रिषभ पंत की टीम से राजस्थान को कड़ी टक्कर मिलने वाली है क्योंकि ये टीम अभी विजयी रथ पर सवार है और शानदार प्रदर्शन कर री है। अंक तालिका में दिल्ली की टीम 14 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है तो वहीं राजस्थान की टीम 8 अंक के साथ पांचवें स्थान पर मौजूद है।

दिल्ली की टीम बेहद मजबूत

राजस्थान की टीम को दिल्ली की मजबूत बल्लेबाजी का सामना करना होगा जिसमें शिखर धवन और पृथ्वी शा की सलामी जोड़ी अच्छी लय में नजर आ रही है। श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरने के बाद अच्छी वापसी की है। उन्होंने पिछले मैच में नाबाद 47 रन बनाए। दिल्ली के मध्य क्रम में कप्तान पंत, आस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ और शिमरोन हेटमायर जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी विभाग में दिल्ली के तीनों तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा, एनरिक नोत्र्जे और अवेश खान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रायल्स के बल्लेबाजों की इन तीनों के सामने कड़ी परीक्षा होगी।

संजू सैमसन को लेनी होगी जिम्मेदारी

वहीं दूसरी तरफ इस सीजन के पहले भाग में संघर्ष करने वाली रायल्स की टीम का पंजाब किंग्स के खिलाफ दो रन की रोमांचक जीत से मनोबल बढ़ा होगा। दिल्ली के खिलाफ जीत से रायल्स प्लेआफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगा सकता है। पंजाब के खिलाफ युवा यशस्वी जायसवाल और महिपाल लोमरोर ने अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन कप्तान संजू सैमसन को अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। गेंदबाजी विभाग में तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी और बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने आखिर में अच्छी भूमिका निभाई। टीम उनसे दिल्ली के खिलाफ भी अंतिम ओवरों में इसी तरह की गेंदबाजी की उम्मीद करेगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement