बहराइच से खलीलाबाद-बलरामपुर नई रेल लाइन 47 गांवो से होकर गुजरेगी
संतकबीरनगर, NOI : बहराइच से खलीलाबाद वाया बलरामपुर नई रेल लाइन संतकबीरनगर जिले के 47 गांवों से होकर गुजरेगी। इसमें करीब 2000 किसानों की जमीन प्रभावित होगी। जिले की सीमा में तीन रेलवे स्टेशन बनाए जाएंगे। प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण संबंधी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस नई रेल लाइन के बन जाने से सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और बहराइच का सफर आसान हो जाएगा।
पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी, सांसद जगदंबिका पाल ने कुछ अन्य सांसदों से संपर्क करके संयुक्त रूप से बहराइच-खलीलाबाद वाया बलरामपुर नई रेल लाइन के लिए पहल की थी। उसी के बाद इस नई रेल लाइन की स्वीकृति मिली थी। नई रेल लाइन जिले के खलीलाबाद और मेंहदावल तहसील के 47 गांवों से होकर गुजरेगी। इसमें पेड़ारी कला, गोइठहा, पसाई, परसवनिया, लेदवा श्रीपाल, अमथरी, तरैना, करमा कला, भैसामाफी, डमरुबर, परसा पांडेय, कुसौना खुर्द, कैथवलिया, धोवहा, समदा, टड़वा, रेमशपुर, घोरकटा, मंझरिया तिवारी, सई बुजुर्ग, बड़हरा, लोरिकवारी, हारापट्टी, मदरहा, तरकुलवा, गौरा, समदा, अतरी, कडसरी, सिधौना, बढ़या बाबूू, चिट्ठापार, देवकली, लगड़ावर,भिरवा, खुरजहना, झीनखाल, मखदूमपुर, देवापार, बारीगांव, बरहटा, चकमदारुल्लाह मलोरना, नाउडांड, सरैया, परसोहिया समेत 47 गांवों की जमीन ली जाएगी।
एडीएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बहराइच से खलीलाबाद वाया बलरामपुर नई रेल लाइन के लिए पड़ने वाले राजस्व गांवों के भू नक्शे तथा खसरा का सत्यापन किए जाने के संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे के उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण/सामान्य की ओर से पत्र मिला है। अधिग्रहीत की जाने वाली जमीन का रकबा और खातेदारों का सत्यापन कराया जाएगा। जिन 47 गांवों से होकर नई रेल लाइन गुजरेगी, उसमें करीब 2000 किसान प्रभावित होंगे। इन किसानों की जमीन अधिग्रहीत की जाएगी और उन्हें सर्किल दर से चार गुना अधिक मुआवजा दिया जाएगा। अजय कंस्ट्रक्शन 12 एक्स, आदित्यनगर, नथमलपुर, गोरखपुर को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। संतकबीरनगर जिले में तीन स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें पहला स्टेशन बघौली, दूसरा स्टेशन मेंहदावल और तीसरा स्टेशन गोइठहा में बनेगा। इस नई रेल लाइन के बन जाने से मेंहदावल, बांसी, सिद्धार्थगर, बलरामपुर और बहराइच का सफर आसान हो जाएगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments