अलीगढ़ व आसपास के क्षेत्रों में भारत का बंद का मिला जुला असर Aligarh news
अलीगढ़, NOI : कृषि कानूनों की वापसी को लेकर पूरे भारत में सोमवार को बंद का आहवान किया गया है। इसी कड़ी में अलीगढ़ में भी किसानों ने भी बंद का समर्थन किया है। अलीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के साथ जुड़े तमाम किसान संगठन भी बंद का समर्थन कर रहे हैं। व्यापारी संस्थान, यूनियनों से समर्थन मांग रहे किसान नेताओं ने सभी तरह की व्यापारिक गतिविधियां बंद रखने की अपील की है। रविवार को भी टोलियों में निकले किसान नेताओं ने जगह-जगह पोस्टर लगाए और सहयोग मांगा। इधर, बंद को लेकर पुलिस प्रशासन सर्तक है। किसान नेताओं की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
.jpg)
धनीपुर मंडी पर ताला लगाकर धरने पर बैठे किसान नेता, हालांकि बाद में गेट खोल दिया गया।
अकराबाद क्षेत्र में भारत बंद का नहीं दिख रहा असर।
![]()
इगलास चौराहे पर पहुंच भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने राष्ट्रीय महासचिव राजपाल शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम ने इगलास को दिया ज्ञापन। इगलास में अभी तक भारत बंद का कहीं कोई असर नहीं है। जगह-जगह पुलिस तैनात है। बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले हुए हैं।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments