अलीगढ़, NOI : कृषि कानूनों की वापसी को लेकर पूरे भारत में सोमवार को बंद का आहवान किया गया है। इसी कड़ी में अलीगढ़ में भी किसानों ने भी बंद का समर्थन किया है। अलीगढ़ में संयुक्त किसान मोर्चा के साथ जुड़े तमाम किसान संगठन भी बंद का समर्थन कर रहे हैं। व्यापारी संस्थान, यूनियनों से समर्थन मांग रहे किसान नेताओं ने सभी तरह की व्यापारिक गतिविधियां बंद रखने की अपील की है। रविवार को भी टोलियों में निकले किसान नेताओं ने जगह-जगह पोस्टर लगाए और सहयोग मांगा। इधर, बंद को लेकर पुलिस प्रशासन सर्तक है। किसान नेताओं की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।

jagran

धनीपुर मंडी पर ताला लगाकर धरने पर बैठे किसान नेता, हालांकि बाद में गेट खोल दिया गया।

अकराबाद क्षेत्र में भारत बंद का नहीं दिख रहा असर।

jagran

इगलास चौराहे पर पहुंच भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने राष्ट्रीय महासचिव राजपाल शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम ने इगलास को दिया ज्ञापन।  इगलास में अभी तक भारत बंद का कहीं कोई असर नहीं है। जगह-जगह पुलिस तैनात है। बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले हुए हैं।


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement