बांदा, NOI : बांदा में नहाते समय बड़ा हादसा हो गया है। छोटा भाई केन नहर में नहा रहा था, तभी अचानक वो डूबने लगा। डूबता देख बड़ा भाई उसे बचाने के लिए नहर में कूद गया और छोटे को बचा लिया, लेकिन तेज बहाव होने के चलते वो बहता चला गया। घटना से नहर किनारे भीड़ लगी है। पुलिस अधिकारी ग्रामीणों व गोताखोरों की मदद से पानी में बहे किशोर की तलाश करा रहे हैं।

नरैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पुकारी शंकर बाजार निवासी छोटेलाल बाल्मीक के दो पुत्र 15 वर्षीय सुमित उर्फ गंगा व उसका छोटा भाई 12 वर्षीय अमित गांव बाहर निकली केन नहर में नहाने गए थे। वहां नहाते समय छोटा भाई बहाव में चला गया। डूबते देखकर बड़े भाई ने उसे तो बचा लिया, लेकिन खुद तेज बहाव में अपने को नहीं बचा पाया। छोटे भाई के शोर मचाने पर ग्रामीण पानी में उसकी खोजबीन कर रहे हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार, कोतवाली निरीक्षक सविता श्रीवास्तव व करतल चौकी इंचार्ज रामचंद्र घटनास्थल में बहे किशोर की तलाश करा रहे हैं। जिसमें करीब पांच गोताखोरों की मदद ली जा रही है। स्वजन भी ग्रामीणों की मदद उसे पानी में खोज रहे हैं। स्वजन ने बताया कि बड़ा बेटा प्राथमिक विद्यालय शंकर बाजर पुकारी में पांचवीं कक्षा का छात्र है।

लगातार जारी है तलाश : पुलिस ने बताया कि जानकार पर गोताखोरों को बड़े भाई की तलाश में लगा दिया गया है, लेकिन अभी तक उसकी कोई जानकारी नहीं है। इस वजह से कई लोगों की किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।  

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement