मेरठ, NOI : Congress Demonstration जिला व महानगर कांग्रेस कमेटी मेरठ ने संयुक्त रूप से मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि प्रतापगढ़ के सांगीपुर में 25 सितंबर को गरीब कल्याण मेले में सम्मिलित होने गई यूपी विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा 'मोना' जी व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व उनके समर्थकों पर प्रशासन व सरकार द्वारा लगाए गए झूठे मुकदमों के खिलाफ मेरठ कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर बड़ी संख्‍या में कांग्रेसी मौजूद थे।

यह लगाया आरोप

कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार लोकतंत्र का ढाचा ध्वस्त कर रही है। विपक्ष की लोकतांत्रिक आवाज़ को शासन प्रशाशन के बल पर दबा रही है। विपक्षी नेताओं को डरा रही है। उनके खिलाफ सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है। जनता में भी भय है। यूपी सरकार विपक्षी जनप्रतिनिधियों के ऊपर मुकदमें लगाकर जनता के भूख, भय, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, महंगाई, महिला व बाल उत्पीड़न, दलितों पर अत्याचार, किसानों के मुद्दों को उठाने देना नही चाहती।

यह रहे मौजूद

धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन डीएम ऑफिस में सौंप दिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अवनीश काजला, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी, महानगर प्रवक्ता अखिल कौशिक, योगी जाटव,हरीकिशन अम्बेडकर,विनोद मोघा,कृष्ण कुमार शर्मा,आदित्य शर्मा,अनिल शर्मा,आशाराम, ज़फरूलाह, यूसुफ अंसारी, नफीस सैफ़ी, अरुण कुमार एडवोकेट, कमल जाटव, सुरेंद्र फौजी,पीटर हैरिसन,प्रवीण कुमार,यासिर सैफ़ी,आस्था वर्मा,रीना शर्मा रहे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement