गोरखपुर, NOI : वातानुकूलित कोचों में यात्रा करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने लखनऊ से चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस के साथ ही गोरखपुर से बनकर रवाना होने वाली 02511/02512 गोरखपुर-कोचूवेली-गोरखपुर, 02589/02590 गोरखपुर-सिकन्दराबाद-गोरखपुर एवं 2591/02592 गोरखपुर-यशवंतपुर- गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस में भी इकोनामी एसी कोच लगाने की घोषणा कर दी है। इकोनामी कोचों के लगने से यात्रियों को किराये में राहत तो मिलेगी ही सफर भी सुहाना होगा।

सामान्य एसी कोचों के सापेक्ष 100 से 200 रुपये कम हो जाएगा किराया

लिंकहाफमैन बुश (एलएचबी) के एसी थर्ड टियर कोचों के सापेक्ष अति आधुनिक इकोनामी का किराया 100 से 200 रुपये कम तो होगा ही, प्रत्येक बोगियों में 11 बर्थें और सुरक्षा भी बढ़ जाएगी। अग्नि प्रतिरोधक मेटल से बने कोचों में आग नहीं लगेगी। कोचों में 72 की जगह 63 बर्थ हो जाएगी। यानी, प्रत्येक कोच में 11 बर्थ की बढोत्तरी हो जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार इन ट्रेनों की रेक संरचना में विभिन्न तिथियों से बदलाव किया जाएगा। जिसमें इकोनामी एसी थर्ड के एक-एक कोच लगाए जाएंगे।

बढ़ जाएगी ट्रेनों की रफ्तार

रेल मंत्रालय एसी थर्ड ही नहीं साधारण एसी चेयरकार की जगह भी इकोनामी एसी कोच लगाने की योजना तैयार की है। इन एसी कोचों के लग जाने से किराया सस्ता होने के साथ बर्थ बढ़ने से रेलवे की आमदनी बढ़ जाएगी। यही नहीं एसी कोचों की खिड़कियां बंद होने से ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ जाएगी। ट्रेनें 110 से 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकेंगी।

नए इकोनामी कोचों की सुविधाएं

दरवाजे चौड़े, दिव्यांग यात्रियों को चढ़ने-उतरने में होगी आसानी।

सीटें भी चौड़ी व आरामदायक, केबिन, टायलेट भी सुविधाजनक।

बर्थों पर उपलब्ध होगा लैपटाप व मोबाइल के लिए चार्जर प्वाइंट।

इन तिथियों से लगेंगे इकोनामी एसी कोच

02511 गोरखपुर-कोचूवेली स्पेशल में 31 अक्टूबर से तथा 02512 कोचूवेली-गोरखपुर स्पेशल में तीन नवंबर से।

02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद स्पेशल में तीन नवंबर से तथा 02590 सिकान्दराबाद-गोरखपुर स्पेशल में चार नवंबर से।

02591 गोरखपुर-यशवंतपुर स्पेशल में 30 अक्टूबर से तथा 02592 यशवंतपुर-गोरखपुर स्पेशल में एक नवंबर से।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement