ट्रेन में प्रोफेसर की बेटी से छेड़खानी व लूट करने वाला गिरफ्तार
गोरखपुर, NOI : हमसफर एक्सप्रेस में प्रोफेसर की बेटी से छेड़खानी व लूट करने वाले बदमाश को जीआरपी ने गिरफ्तार किया। घटना ट्रेन के कोच में लगे कैमरे में कैद हो गई थी। आरोपित के कब्जे से लूट व चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद हुए। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
17 सितंबर को गोरखपुर में हमसफर एक्सप्रेस में हुई थी घटना
गोरखनाथ थानाक्षेत्र में रहने वाले प्रोफेसर की बेटी 17 सितंबर को हमसफर एक्सप्रेस से परीक्षा देने दिल्ली जा रही थीं।वह ट्रेन के कोच संख्या बी-16 में बैठी थीं।शाम 5.30 बजे प्लेटफार्म नंबर आठ पर ट्रेन खड़ी थी। इसी बीच पहुंचा बदमाश कोच में उन्हें अकेला पाकर छेड़खानी करने लगा।विरोध करने पर चाकू निकालकर जान से मारने की धमकी देते हुए अंगूठी निकालने लगा। सफल न होने पर मोबाइल व ईयरफोन लेकर चलती ट्रेन से कूद गया।आनंद विहार पहुंचने पर प्रोफेसर की बेटी ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ लूट का केस दर्ज कराया।
पीडि़त ने आनंद विहार में दर्ज कराया था केस, बेतिया का रहने वाला है आरोपित
घटना गोरखपुर स्टेशन पर होने की वजह से मुकदमे को आनंद विहार से गोरखपुर जीआरपी काे स्थानांतरित कर दिया गया।25 सितंबर को जीआरपी थाना पहुंची पीडि़त ने घटना की जानकारी थाना प्रभारी उपेंद्र श्रीवास्तव को दी।हमसफर एक्सप्रेस में लगे सीसी कैमरे की फुटेज और सर्विलांस की मदद से जीआरपी ने छानबीन की तो पता चला कि पश्चिम चंपारण (बेतिया) नवलपुर के बरडीहा निवासी परशुराम महतो ने वारदात को अंजाम दिया है।
प्रभारी निरीक्षक जीआरपी गोरखपुर उपेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार की दोपहर आरोपित को रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पश्चिमी छोर पर गिरफ्तार किया गया। उसके पास से तीन मोबाइल फोन मिले। जिसमें एक प्रोफसर की बेटी व दो अन्य चोरी का है। पूछताछ में परशुराम ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पीडि़त ने भी उसे पहचान लिया। शाम को उसे रेलवे मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments