सच से अनजान तीन साल का मासूम बार-बार मां से कहता रहा, मम्मी पापा का फोन है- मुझसे भी बात करा दो
तमाम कोशिशों के बावजूद स्वजन शव ले जाने को नहीं हुए तैयार
पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने को लेकर मनीष के स्वजन अड़े हुए थे। शाम करीब चार बजे वह पंचनामे के लिए राजी हुए। उसके बाद किसी तरह से मृतक का पोस्टमार्टम हुआ तो वह शव ले जाने के लिए राजी नहीं हुए। रात करीब साढ़े आठ बजे जिलाधिकारी विजय किरन आनंद, एसएसपी डा.विपिन कुमार ताडा, एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी, एसपी साउथ एके सिंह, एएसपी राहुल भाटी आदि स्वजनों को मनाने में जुटे रहे, लेकिन वह मेडिकल कालेज से शव ले जाने को तैयार नहीं हुए।
इकलौते भाई के मौत से टूटीं
शाम करीब सात बजते-बजते मनीष की बहन निशा व शिवानी भी मेडिकल कालेज पहुंच गईं। वह अपने इकलौते भाई की मौत से टूटी हुई हैं। उनका कहना है कि ईश्वर ने उन्हें सिर्फ एक भाई दिया था, लेकिन गोरखपुर पुलिस ने वह भी हमसे छीन लिया। मृतक के पिता नंदकिशोर गुप्ता की कानपुर के विजयनगर में रेडीमेड कपड़े की दुकान है। नंदकिशोर ने बताया कि मनीष उनका खूब ख्याल रखते थे। सोमवार दोपहर उन्होंने फोन करके नंदकिशोर से पूछा था कि पापा आपने नाश्ता किया अथवा नहीं। उन्होंने बताया कि आठ वर्ष पूर्व उन्होंने बेटे की शादी की थी। तीन वर्ष पूर्व जब उसका बेटा हुआ तो लगा कि बेटा मेरी बराबरी का हो गया, लेकिन पुलिस ने उसके साथ बेहद नाइंसाफी की है। घटना को लेकर मनीष के ससुर मदन गोपाल गुप्ता व साले सौरभ गुप्ता का बुरा हाल है।
और नम हो गई एसपी साउथ की आंख
बीआरडी मेडिकल कालेज पर एसपी साउथ एके सिंह मनीष की पत्नी से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान मनीष के पुत्र अविराज ने उसने सवाल किया कि अंकल मेरे पापा कहां हैं। इस पर एसपी साउथ की आंख भी नम दिखी।
इसी अकड़ ने ले ली मेरे पति की जान
रात करीब नौ बजे पुलिस अधिकारी मीनाक्षी से बात करने के लिए पहुंचे थे। मीनाक्षी खड़ी होकर उनसे बातें कर रही थीं। इस दौरान किसी पुलिस अधिकारी ने मीनाक्षी से कहा कि क्या हम बैठ कर बातें नहीं कर सकते हैं। इस पर मीनाक्षी ने कहा कि उनका परिवार दिन भर मर्चरी हाउस के बाहर खड़ा और पुलिस पांच मिनट नहीं खड़ी हो सकी। इस पर पुलिस अधिकारी का लहजा थोड़ा तल्ख हुआ तो मीनाक्षी ने कहा कि इसी अकड़ ने उसके पति की जान ले ली।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments