Delhi-Howrah रेल मार्ग पर हादसा, कौशांबी में ट्रेन की चपेट में आने से बालक की चली गई जान
प्रयागराज , NOI : दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर कौशांबी में हादसा हो गया। बुधवार की सुबह कोखराज थाना क्षेत्र में शुजातपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे लाइन पार करते समय एक बालक ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। वहीं जानकारी होने पर बिलखते पहुंचे परिवार के लोगों की आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं।
कानपुर से प्रयागराज जा रही थी ट्रेन
कोखराज थाना क्षेत्र के घटैयापर निवासी लालजी पटेल मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। बुधवार को सुबह उसका 12 वर्षीय पुत्र शिवा खेतों की तरफ जा रहा था। शुजातपुर रेलवे स्टेशन के समीप दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन को शिवा पार करने लगा। इसी दौरान कानपुर से प्रयागराज की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के लोग शिवा की मौत से सदमे में है।
अधेड़ ने फांसी लगाई, आर्थिक तंगी बताया जा रहा कारण
कौशांबी जिले में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के शमसाबाद गांव में आर्थिक तंगी से परेशान एक अधेड़ ने फांसी का फंदे गले में डाल कर घर में आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद परिवार के लोगों से पूछताछ की। परिवार वालों ने बताया कि काम धंधा बंद होने के चलते मानसिक रूप से परेशान होने की वजह से आत्मघाती कदम उठाया है।
बर्तन बनाने का काम करता था अनिल
शमशाबाद गांव निवासी 45 वर्षीय अनिल कुमार कसेरा पुत्र गया प्रसाद पीतल, तांबे के बर्तन बनाने का काम करता था। कई वर्षों से काम-धंधा बंद होने के चलते आर्थिक तंगी से वह परेशान रहता था। मंगलवार की देर शाम घर के भीतर कमरे में बंद कर छत में लगी लकड़ी की धन्नी से रस्सी डालकर गले में फंदा डालकर लटक गया। इससे उसकी मौत हो गई। सुबह जानकारी होने पर घर में रोना-पिटना मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों से पूछताछ करने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments