Teacher Recruitment Campaign: प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए दो अक्टूबर को ट्विटर पर चलेगा अभियान, मेरठ में की गई यह अपील
मेरठ, NOI : Teacher Recruitment Campaign उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के दो लाख से ज्यादा पद खाली हैं, सरकार विज्ञापन जारी करने में देरी कर रही है। दो अक्टूबर को प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करवाने हेतु ट्विटर पर अभियान चलेगा। टेट सीटेट पास शिक्षित युवा बेरोजगार सरकार से पिछले कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि विज्ञापन जारी करके रोजगार दिया जाए, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है,जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में 51112 पदों पर का हलफनामा लगाते हुए कहा था कि इतने पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी।
यह है युवाओं की मांग
अभी तक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हुआ। युवाओं की मांग हैं कि सरकार कम से कम 97 हजार पदों पर विज्ञापन जारी करे। युवा बेरोजगार मंच के संस्थापक राकेश पांडेय उर्फ बंटी पांडेय ने बताया कि दो अक्टूबर को प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करवाने हेतु ट्विटर पर अभियान चलाया जाएगा जिसका हैशटैग यूथ डिमांड यूपीपीआरटी रखा गया है। राकेश पाण्डेय ने उत्तर प्रदेश के सभी युवाओं से इस मुहिम में जुड़ने के लिए अपील भी किया है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments