बरेली में करोड़ों की स्टाम्प चोरी करने वाले 24 तस्करों की कुंडली तैयार, जानिए कैसे की कराेड़ाें के स्टाम्प की चाेरी
बरेली, NOI : Bareilly Smugglers Horoscope : तस्कर इस्लाम की जमीन खरीद में हेराफेरी से कसे शिकंजे की जद में 24 और मादक पदार्थ के तस्कर आ रहे हैं। कुंडली तैयार है, जिसके मुताबिक व्यावसायिक जमीन की आवासीय में रजिस्ट्री कराकर करोड़ों की स्टाम्प चोरी अंजाम दी गईं। फैक्ट्री, बैंक्वेट हाल, कोठियां चिह्नित किए गए हैं। इस्लाम और उसके दोनों बेटों पर धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज कराने के बाद अब 24 तस्करों की बारी है। अधिकारियों के मुताबिक दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही ये रिपोर्ट रजिस्ट्री कार्यालय को भी भेजी जाएगी। ताकि स्टाम्प चोरी का सटीक आकलन किया जा सके।
पुलिस जांच में इस्लाम के दोनों बेटे नाेमान और रेहान के नाम पर नकटिया मार्केट मिला था। स्टाम्प चोरी पुष्ट होने के साथ निर्माण ढहाए जा चुके हैं। फतेहगंज पश्चिमी के मादक पदार्थ के तस्कर रेहाना, उस्मान और नन्हें लंगड़ा के नाम भी स्टाम्प चोरी की जांच में शामिल किए गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, फरीदपुर के नबी हसन का जनता ढाबा ढहाने के बाद पुलिस ने पड़ताल नए सिरे से शुरू की है। सामने आया कि इन 24 तस्करों में 15 तस्करों की सूची कुछ दिन पहले ही इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी। इनमें दो तस्करों के नाम जांच में सही भी पाए गए। ऐसे तस्करों को जमीनें किसने बेची, नक्शे कैसे पास हुए। रजिस्ट्री कराने के दौरान हुई जांच में स्टाम्प चोरी कैसे बच गई। ऐसे तमाम सवालों के जवाब पुलिस जांच में खुलेंगे।
नजूल की जमीन तस्करों ने 70 लाख में खरीदी
पुलिस जांच में तस्करों की अधिकांश निर्माण हाईवे किनारे की बेशकीमती जमीनों पर मिले हैं। फरीदपुर की बरकाती मार्केट के पास की जमीन पर हुए तस्करों के निर्माण का इतिहास पुलिस खंगाला तो फाहीदा नाम की महिला का लिंक मिला। सामने आया कि फाहीदा ने पाकिस्तानी नागरिक से निकाह किया था। इसके बाद वह पाकिस्तान चली गई। स्वजनों ने जमीन को एक कसाई के हाथ बेची थी। बाद में उसको मालूम हुआ कि ये जमीन नजूल की है। पढ़ेरा के तस्कर प्रधान के कुनबे के लोगों के हाथ इस जमीन का सौदा 70 लाख रुपये में हुआ। इनके नाम भी 15 तस्करों की वायरल सूची में शामिल हैं। एक तस्कर ऊंचा मुहल्ला और दूसरा पढ़ेरा का रहने वाला है।
तस्करों ने सिर्फ मादक पदार्थ के जरिये नुकसान नहीं पहुंचा। तैयार किए गए निर्माणों की जमीन की रजिस्ट्री कराने के दौरान स्टाम्प चोरी भी की। इसलिए ऐसे तस्करों को चिह्नित करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। - रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी बरेली
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments