LIVE: न्यू अर्बन कानक्लेव में PM नरेन्द्र मोदी बोले- मुझे बेहद खुशी है पीएम आवास योजना की 80 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं
लखनऊ, NOI : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लम्बे समय बाद मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय प्रधानमंत्री मोदी ने न्यू अर्बन इंडिया कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। न्यू अर्बन कानक्लेव में 4737 करोड़ रुपये की 75 शहरी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के 75 ज़िलों के 75,000 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) के तहत निर्मित घरों की चाबियां डिजिटली सौंपीं।इस कानक्लेव में वर्चुअली 75,000 लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी।
मुझे बेहद खुशी है पीएम आवास योजना की 80 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यू अर्बन इंडिया कानक्लेव में कहा कि मुझे इस बात की भी खुशी होती है कि देश में पीएम आवास योजना के तहत जो आज जो 75,000 घर दिए जा रहे हैं, उनमें 80 प्रतिशत से ज्यादा घरों पर मालिकाना हक महिलाओं का है या फिर वो ज्वाइंट ओनर हैं। यह नारी का सच्चा सम्मान है। 2014 के बाद से हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत शहरों में 1 करोड़ 13 लाख से ज्यादा घरों के निर्माण की मंजूरी दी है।
इसमें से 50 लाख से ज्यादा घर बनाकर, उन्हें गरीबों को सौंपा भी जा चुका है। हमारे यहां कुछ महानुभाव कहते हैं कि मोदी ने क्या किया। आज पहली बार मैं ऐसी बात बताना चाहता हूं जिसके बाद बड़े-बड़े विरोधी, जो दिन रात हमारा विरोध करने में ही अपनी ऊर्जा खपाते हैं, वो मेरा यहा भाषण सुनने के बाद टूट पड़ेंगे। मेरे जो साथी, झुग्गी-झोपड़ी में जिंदगी जीते थे, उनकी पास पक्की छत नहीं थी, ऐसे तीन करोड़ परिवारों को लखपति बनने का अवसर मिला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में जो करीब-करीब 3 करोड़ घर बने हैं, आप उनकी कीमत का अंदाजा लगाइए। यह लोग लखपति बने हैं।
लखनऊ ने अटल जी के रूप में देश को नया राष्ट्र नायक दिया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यू अर्बन इंडिया कानक्लेव में लखनऊ के सांसद पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को नमन किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ ने अटल जी के रूप में एक विजनरी, मां भारती के लिए समर्पित राष्ट्रनायक देश को दिया है। आज उनकी स्मृति में, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर यूनिवर्सिटी में अटल बिहारी वाजपेयी चेयर स्थापित की गई है। मुझे विश्वास है कि यह चेयर अटल जी के विजन, उनके एक्शन, राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को विश्व पटल पर लाएगी। जैसे भारत की 75 वर्ष की विदेश नीति में अनेक मोड़ आए लेकिन अटल जी ने उसे नई दिशा दी। जब पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार ने देश के महानगरों को जोड़ने का विचार रखा था, तो कुछ लोगों को यकीन नहीं था, ऐसा भी हो सकता है।
आगरा की विमलेश से पीएम मोदी बोले-सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर बच्चों को खूब पढ़ाना
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगरा की विमलेश पीएमएवाई-यू घरों की चाबियां डिजिटल रूप से सौंप डिजिटल माध्यम से संवाद किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनका राधे-राधे से संबोधन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने उनके काम-काज के साथ घर परिवार के लोगों के बारे में भी जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने विमलेश से कहा कि आप अब नया घर मिलने पर अपने काम को बढ़ाएं और बच्चों को खूब पढ़ाएं।
विमलेश ने प्रधानमंत्री को बताया कि वह माला जपने वाला थैला बनाती है। मन कामेश्वर व रावली मंदिर के बाहर इनकी बिक्री की जाती है। बाजार से कपड़ा लेकर आती है, घर लाकर उसे रंगती है। इसके बाद बिक्री की जाती है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की मदद से उसका पक्का घर बन गया है। अब वह अपने घर में सभी त्योहार मनाएगी। प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी और बेटियों को ठीक तरीके से पढ़ाने के लिए कहा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर के उस्मानपुर की रामजानकी से बात की। प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए उन्हें प्रेरित किया। रामजानकी को मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से ढाई लाख रुपया मिला था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments