गोरखपुर, NOI : कारोबारी मनीष गुप्ता हत्याकांड की जांच के दौरान गोरखपुर पुलिस से बड़ी चूक हो गई। पीटकर हत्या का आरोप लगने के बाद भी मनीष के कपड़े सुरक्षित नहीं किए गए। इस मामले की जांच कर रही कानपुर एसआइटी (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) ने मनीष की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के लिए सुरक्षित बिसरा कब्जे में लिया।

कानपुर की फोरेंसिक टीम ने देखा पोस्टमार्टम का वीडियो

घटना के दिन मनीष ने नीले रंग की हाफ टीशर्ट और स्लेटी बारामूडा पहना था। 27 सितंबर की रात को जब रामगढ़ताल पुलिस मनीष को लेकर मेडिकल कालेज पहुंची तो कपड़े खून से सने थे। डाक्टर के मनीष को मृत घोषित करने पर पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवा दिया। अगले दिन डाक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। लापरवाही का आरोप न लगे इसलिए वीडियोग्राफी कराने के साथ ही बिसरा सुरक्षित कर दिया गया, लेकिन कपड़े पर किसी का ध्यान नहीं गया जबकि पंचायतनामा में कपड़े का जिक्र है। एसआइटी के साथ कानपुर से आई फोरेंसिक टीम ने पोस्टमार्टम के दौरान कराई गई वीडियोग्राफी की फुटेज को देखा।

ठीक कराए जा रहे मेडिकल के खराब कैमरे

बीआरडी मेडिकल कालेज गेट व ट्रामा सेंटर के बाहर लगे सीसी कैमरे खराब होने की खबर जागरण में प्रकाशित होने के बाद सोमवार की सुबह 11 बजे प्राचार्य डा.गणेश कुमार ट्रामा सेंटर पहुंचे। पूछने पर स्टाफ नर्स ने बताया कि कैमरे खराब होने की रिपोर्ट कई बार भेजी गई है। दोपहर में पहुंचे इंजीनियर ने ट्रामा सेंटर के बाहर लगा कैमरा ठीक किया।

पुलिस की कहानी में है बहुत झोल

मनीष हत्याकांड में गोरखपुर पुलिस द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट और सुनाई जा रही कहानी में बहुत झोल है।तीन दिन से चल रही एसआइटी कानपुर की जांच में परत दर परत झूठ से पर्दा उठ रहा है। मंगलवार को इस मामले में बहुत हद तक स्थिति साफ हो जाएगी। एसआइटी की रिपोर्ट शासन तक पहुंचने के बाद कई और लोगों पर कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।

जवाब लेकर हाईकोर्ट पहुंची गोरखपुर पुलिस

मनीष हत्याकांड में पुलिस की बर्बरता पर सवाल खड़ा करते हुए हाईकोर्ट के अधिवक्ता ने जनहित याचिका दायर की है। इस मामले में हाईकोर्ट ने गोरखपुर के डीएम और एसएसपी से जवाब मांगा था। सोमवार को इस प्रकरण में सुनवाई हुई। रविवार की रात में ही गोरखपुर पुलिस अपना जवाब लेकर प्रयागराज रवाना हो गई थी ।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement