लखनऊ, NOI : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में तो दंगल से पहले ही हिंसा हो गई, लेकिन सरकार और विपक्ष के बीच घटना के बाद से ही कुश्ती जारी है। यूपी के विधानसभा चुनाव से ऐन पहले ही हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद विपक्षी दलों में पहले पीड़ित और घटनास्थल तक पहुंचने की होड़-दौड़ रविवार से ही शुरू हो गई और आज बुधवार को भी जारी है। पहले दिन रात में ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा दिल्ली से लखनऊ पहुंचकर लखीमपुर के लिए रवाना हो गईं, लेकिन सीतापुर में रोक कर हिरासत में ले ली गईं। लखीमपुर खीरी जाने के ऐलान के बाद बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को हाउस अरेस्ट कर लिया गया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ एयरपोर्ट से लौटा दिया गया। समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव लखनऊ में सड़क पर प्रदर्शन के लिए उतरे, जो हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिए गए। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह भी सीतापुर में हिरासत में ले लिए गए। अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी लखीमपुर जाने की कोशिश में हैं। हालांकि सरकार ने उनकी तरफ से लखीमपुर खीरी जाने को लेकर मांगी गई अनुमति को खारिज कर दिया है। लखनऊ में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए धारा 144 लगाई गई है।

लखीमपुर खीरी में हिंसा को लेकर यहां पढ़ें ताज अपडेट्स...

-लखीमपुर खीरी में किसानों को जीप से कुचलकर हत्या के मामले में आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को आज पुलिस गिरफ्तार कर सकती है। उनके आवास पर पुलिस की एक टीम भेजी गई है।

-दिल्ली से सटे यूपी गेट पर हलचल तेज हो गई है। यूपी गेट से कांग्रेस नेता सचिन पायलट की गाड़ियों का काफिला आगे के लिए निकल गया है। सचिन पायलट के साथ प्रमोद कृष्णम भी गाड़ी में मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि सचिन पायलट का काफिला सीतापुर जाने के लिए निकला है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लखीमपुर खीरी हिंसा में जान गंवाने वाले किसानों के परिवारों से मिलने के लिए फ्लाइट से दिल्ली से लखनऊ रवाना हो गए हैं।

-लखीमपुर खीरी कांड पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी तक हत्यारों को गिरफ्तार क्यों नहीं किया है? आखिर क्या मजबूरी है? उन्हें क्यों बचाया जा रहा है? इतनी भीड़ के सामने कोई इतने लोगों को कुचलते हुए निकल जाए और पूरा सिस्टम उस हत्यारे को बचाने में लग जाए। ऐसा तो फिल्मों में हम देखा करते थे। एक तरफ सरकार आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रही है तो दूसरी तरफ नेताओं को लखीमपुर खीरी जाने से रोका जा रहा है। प्रधानमंत्री जी देश चाहता है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और केंद्रीय मंत्री को पद से हटाया जाए।

-यूपी कांग्रेस प्रवक्ता अशोक सिंह ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के स्वागत के लिए एयरपोर्ट नहीं जाने दिया जा रहा है। पुलिस कांग्रेस के नेताओ को रोक कर हिरासत में ले रही है। 

-राहुल गांधी के लखनऊ आने से पहले यूपी सरकार ने कहा कि माहौल बिगाड़ने नहीं देंगे। दोपहर बाद प्रतिनिधि मंडल के साथ सांसद राहुल गांधी लखनऊ आ रहे हैं। इससे पहले सरकार की ओर से प्रवक्ता व एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि किसी को माहौल नहीं बिगाड़ने दिया जाएगा। सरकार ने किसानों की मांगें मान ली हैं। मृतकाश्रित को मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जा रही है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement