फर्रुखाबाद, NOI : कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर गांव पपड़ी के निकट दुर्घटना में एटा निवासी युवक की मौत पर स्वजन व आसपास के ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। उपजिलाधिकारी के समझाने पर करीब दो घंटे बाद जाम हट सका। 

सुबह करीब चार बजे हुई दुर्घटना के बाद घायल को अस्पताल भेज दिया गया। मृतक सुमित राजपूत का शव ट्रक के नीचे फंस जाने से उसे निकालने के लिए क्रेन को मंगाया गया। जिसमें काफी देर हो गई। शव निकलते ही स्वजनों व रिश्तेदारों ने शव को बीच सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। धीरे-धीरे वहां आसपास के गांव से मृतक के रिश्तेदारों व सजातीय लोगों के बढऩे से अधिक जमावड़ा लग गया। लोग सांसद व डीएम को बुलाने की मांग करने लगे। साथ ही सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध करने के लिए ट्रक की टक्कर से गिरे पेड़ों की टहनियों व सड़क सूचक खंभों को भी सड़क के दोनों ओर रख दिया। गांव पपड़ी-झन्नाखार के बीच मिनी औद्योगिक आस्थान के निकट जहां दुर्घटना हुई थी, उसके निकट ही गांव होकर रास्ता निकली है। पुलिस ने उन दोनों रास्तों पर कांस्टेबल खड़े कर आने-जाने वाले वाहनों को उधर से निकालने की व्यवस्था करा दी। जिससे जाम के बावजूद सड़क पर वाहनों की कतारें न लग सकीं। सांसद मुकेश राजपूत की ओर से उनके प्रतिनिधि के तौर पर भतीजे राहुल राजपूत पहुंचे। उन्होंने व प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा ने ग्रामीणों को समझाया। मृतक के परिवार के लोग तो मान गए, लेकिन कुछ स्थानीय लोग डीएम को बुलाने की मांग करने लगे। इसके बाद पहुंचे एसडीएम सुनील कुमार व सीओ राजवीर सिंह के समझाने व मुआवजा सहायता में हर संभव मदद के आश्वासन के बाद शव हटाकर जाम खोल दिया गया। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement