NTSE Stage 2 Admit Card 2021: नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन स्टेज 2 परीक्षा प्रवेश पत्र जारी, 24 अक्टूबर को होगा एग्जाम
नेशनल टैलेंट सर्च एग्जामिनेशन प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'स्टेज 2 एनटीएसई परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना राज्य रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें। एनसीईआरटी द्वारा 24 अक्टूबर की परीक्षा के लिए आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। इसके बाद भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करके रख लें।
एनटीएसई स्टेज 2 एडमिट कार्ड 2021 कार्ड डाउनलोड करने के बाद सभी महत्वपूर्ण विवरणों की जांच करना चाहिए। वहीं अगर किसी भी विसंगति के मामले में, उन्हें तुरंत एनसीईआरटी को इसकी सूचना देनी चाहिए। बता दें कि पहले यह परीक्षा 13 जून, 2021 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग, एनसीईआरटी की आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। गौरतलब है कि देश भर में साल की शुुरुआत में आई कोविड-19 की दूसरी लहर के चलते कई परीक्षाओं को स्थगित किया गया था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments