CA December 2021: दिसंबर सीए परीक्षाओं के लिए आवेदन के लिए दो और दिनों का मौका, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली, NOI (CA December 2021): द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’ (आईसीएआई) द्वारा दिसंबर 2021 में आयोजित की जाने वाली चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्सेस की परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन आज, 11 अक्टूबर 2021 से किये जा सकते हैं। संस्थान द्वारा परीक्षा के लिए आवेदन से किसी कारणवश वंचित रह गये स्टूडेंट्स के लिए अप्लीकेशन के लिए विंडो को 2 दिनों के लिए ओपेन किये जाने की घोषणा हाल ही में, 7 अक्टूबर 2021 को की गयी थी। छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि वे सीए दिसंबर 2021 एग्जाम रजिस्ट्रेशन कल, 12 अक्टूबर 2021 की रात 11.59 बजे तक कर पाएंगे। बता दें कि इससे पहले सीए दिसंबर परीक्षाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 सितंबर 2021 को शुरू हुई थी और बिना विलंब शुल्क के 30 सितंबर और लेट फीस के साथ 3 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किये गये थे।
सीए दिसंबर 2021 एग्जाम रजिस्ट्रेशन के लिए भरना होगा विलंब शुल्क
आईसीएआई ने सीए दिसंबर 2021 एग्जाम रजिस्ट्रेशन विंडो को 2 दिनों के लिए फिर से खोले जाने को लेकर जारी नोटिस के अनुसार इस अवधि के दौरान आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को 600 रुपये का विलंब शुल्क भी भरना होगा। यह शुल्क परीक्षा के लिए परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त लिया जाएगा। स्टूडेंट्स ऑनलाइन मोड में परीक्षा शुल्क और विलंब शुल्क का भुगतान ऑनलाइन रजिस्ट्रेसन के दौरान कर पाएंगे।
दूसरी तरफ, आईसीएआई ने ऐसे स्टूडेंट्स को शुल्क न लिए जाने की घोषणा की गयी है जो कि कोविड-19 महामारी के दौरान अपना माता-पिता या दोनो में एक को खो चुके हैं। यह छूट 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2023 के बीच हुए रजिस्ट्रेशन पर लागू होगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments