नई दिल्ली,NOI: देश की सात हाईकोर्ट के न्यायाधीशों का तबादला किया गया है। इनमें पंजाब एवं हरियाणा, मद्रास, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना और इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शामिल हैं। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश राजन गुप्ता को पटना हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया है। इसी तरह मद्रास हाईकोर्ट के जज टीएस शिवगनानम को कलकत्ता हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस सुरेश्वर ठाकुर को अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। कर्नाटक हाईकोर्ट के जज पी.बी.बजंथरी को पटना हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट के जज संजीव प्रकाश शर्मा को पटना हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया है।

इसी तरह तेलंगाना हाईकोर्ट के जज टी. अमरनाथ गौड़ को त्रिपुरा हाईकोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया है और इलाबाहाद हाईकोर्ट के जज सुभाष चंद को झारखंड हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया है।

आठ हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति

इससे पहले 9 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट कालेजियम की सिफारिश पर आठ हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। इसके अलावा चार हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों का तबादला भी किया है। कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज प्रकाश श्रीवास्तव अब कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश होंगे।

इन जजों को मिली नई नियुक्तियां:

मेघालय हाईकोर्ट के न्यायाधीश रंजीत वी मोरे को इसी हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। 

कर्नाटक हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त। 

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश आरवी मलिमथ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऋतुराज अवस्थी कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए। 

कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त। 

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रशांत कुमार मिश्रा आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement