नई दिल्ली,NOI: आइपीएल 2021 में सीएसके के बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी का बल्लेबाजी रिकार्ड काफी खराब दिखता है। धौनी इस सीजन में एक बार फिर कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और उनकी बल्लेबाजी को लेकर काफी कुछ कहा भी जा रहा था, लेकिन इस सीजन के पहले क्वालीफायर मैच में जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम को फाइनल में पहुंचाने की बारी आई तो धौनी ने कमाल कर दिखाया। 40 साल की उम्र में धौनी ने जिस तरह से बल्लेबाजी की पुराने दिन याद आ गए। महज 6 गेंदों पर एक छक्का व तीन चौके लगाकर उन्होंने नाबाद 18 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई और रिकार्ड 9वीं बार सीएसके ने फाइनल का टिकट कटा लिया। 

सीएसके दिल्ली के खिलाफ आखिरी पल में जिस तरह की स्थिति में थी तब ऐसा लग रहा था कि अब बल्लेबाजी के लिए शायद जडेजा और ब्रावो आएंगे क्योंकि धौनी का बल्ला चल नहीं रहा था, लेकिन माही को खुद पर कितना विश्वास है उन्होंने फिर से साबित कर दिया। वो जडेजा से पहले बल्लेबाजी के लिए आए और तस्वीर ही बदलकर रख दी जिस पर अब भी कई लोग विश्वास करने की कोशिश कर रहे हैं। पूरे लीग मैच के दौरान धौनी के जिस अंदाज को देखने के लिए क्रिकेट फैन तरस रहे थे उनका वो अंदाज दिल्ली के खिलाफ अहम मुकाबले में बेहद अहम समय पर नजर आया और उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया का महान फिनिशर क्यों कहा जाता है। 

धौनी के इस अंदाज में बल्लेबाजी करने के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली भी खुद को नहीं रोक पाए और उनकी जमकर तारीफ की। विराट कोहली ने धौनी के तारीफ में लिखा कि 'और किंग वापस आ गया, खेल का सबसे महान फिनिशर, आपने मुझे मेरी सीट से उछलने के लिए मजबूर कर दिया महेंद्र सिंह धौनी।' विराट कोहली इस ट्वीट में पहले ये लिखना भूल गए थे कि खेल का सबसे महान फिनिशर और इस गलती को सुधारते हुए उन्होंने अगला ट्वीट किया और महान शब्द का इस्तेमाल करते हुए अपनी पिछली गलती सुधार ली। कोहली ने जिस तरह से पहले ट्वीट डीलिट करते हुए दूसरा ट्वीट किया और महान शब्द का उपयोग किया उससे साफ जाहिर होता है को वो धौनी की कितनी इज्जत करते हैं और बतौर क्रिकेटर धौनी ने क्या कुछ हासिल किया है। 


0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement