नई दिल्‍ली,NOI: देश के कई राज्‍य इन दिनों डेंगू के बढ़ते प्रकोप से जूझ रहे हैं। उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में हालात अच्‍छे नहीं हैं। वहीं मध्‍य प्रदेश में भी मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। अकेले ग्‍वालियर जिले में डेंगू मामलों की संख्या अब तक 500 पहुंच गई है। सितंबर-अक्टूबर में मामले ज़्यादा आए हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में इस साल नौ अक्टूबर तक डेंगू के कम से कम 480 मामले सामने आए हैं। इनमें से करीब 140 मरीज अक्टूबर में ही मिले हैं।

ग्‍वालियर में घर-घर जाकर होगा सर्वे

ग्‍वालियर में डेंगू के मामलों में तेजी से हो रही बढोतरी के चलते नगर-निगम से टाइअप करके पूरे 66 वार्डों में टीम बनाई गई है। ग्वालियर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मनीष शर्मा ने बताया कि जिले में नर्सिंग स्टाफ की ओर से घर-घर जाकर सर्वे किया जाएगा

दिल्‍ली में एक हफ्ते में 140 मामले

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्‍ली में डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। दो अक्टूबर तक कुल मामलों की संख्या 341 थी लेकिन बीते एक हफ्ते में ही करीब 140 मामले सामने आए हैं। निकाय अधिकारियों की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल सितंबर महीने में कुल 217 मामले सामने आए जो पिछले तीन वर्षों के दौरान इस महीने के आंकड़ों से ज्यादा हैं।

क्‍या कहते हैं पिछले आंकड़े

रिपोर्ट के मुताबिक राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में इस साल नौ अक्टूबर तक डेंगू के 480 मामले सामने आए जो कि 2018 के बाद से इस अवधि के दौरन सबसे ज्यादा हैं। यदि बीते तीन वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक जनवरी से नौ अक्टूबर के बीच के 316 केस (साल 2020), 467 केस (साल 2019), केस 830 (साल 2018) थे। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 में दिल्‍ली में कुल 1,072 मामले सामने आए थे जबकि एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement