मुरादाबाद, NOI : Flood in Rampur : रामपुर में कोसी नदी की बाढ़ का पानी कम होने लगा है। सड़कों से भी पानी उतर गया है। उत्तराखंड जाने वाले सभी रास्तों पर यातायात चालू हो गया है, लेकिन जिले में कई सड़कें बुरी तरह कट गई हैं। इस कारण वहां से होकर गुजरना मुश्किल हो रहा है। हालांक‍ि अब हालात सामान्‍य होने लगे हैं। उत्‍तराखंड के ल‍िए यातायात भी शुरू हो चुका है। 

कोसी नदी में आई भीषण बाढ़ के कारण बुधवार को उत्तराखंड की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए थे। नैनीताल रोड, काशीपुर रोड, बाजपुर रोड पर तीन फीट तक पानी चल रहा था। इसकी वजह से आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया था। बुधवार की रात में सड़कों से पानी उतर गया। लेकिन, कई जगह कट गई हैं। इस कारण उन्हें ठीक कराया जा रहा है। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सियाराम ने बताया कि जिले में बाढ़ की स्थिति अब धीरे धीरे सामान्य हो रही है। कोसी नदी में जलस्तर खतरे के निशान से सात फिट नीचे आ गया है।

स्वयंसेवियों ने भी सहायता को बढ़ाए हाथ : वीर खालसा सेवा समिति ने रामपुर शहर में आई बाढ़ में पीड़ित परिवारों को सहायता को हाथ बढ़ाया है। अध्यक्ष अवतार सिंह ने बताया कि घाटमपुर समेत अनेक गांवों में एक हजार खाने के पैकेट पहुंचाए गए। सभी साथी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में एकत्रित हुए। खाना तैयार करके बाढ़ पीड़ितों को बांटा गया। इस मौके पर समिति के चेयरमैन निर्मल सिंह, समाजसेवी सरदार मनमीत सिंह, ग्रंथि सरदार सुरजीत सिंह, गुरमेल सिंह, मनजीत, गोलू, सोनू, सनी कपूर, गुरबाज सिंह, रिंपी मौजूद रहे। इसके अलावा रेडिको खेतान, इंडिया व्हील लिमिटेड सहित अन्य उद्यमियों द्वारा खाने के तैयार पैकेट जनपद के अत्याधिक बाढ़ प्रभावित क्षेत्र स्वार, टांडा और बिलासपुर क्षेत्रों में वितरित कराए जा रहे है। यह पैकेट दो अलग-अलग प्रकार से तैयार कराए गए। 

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement