Kisan Andolan: यूपी गेट पर 'ड्रामा' का निकला दीवाली कनेक्शन, पढ़िये- राकेश टिकैत का हैरान करने वाला बयान
नई दिल्ली/गाजियाबाद, NOI : तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को पूरी तरह से वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बार्डर पर बृहस्पतिवार दोपहर गजब का ड्रामा हुआ। गाजीपुर बार्डर खाली करने के ड्रामे का अंत भाकियू नेता राकेश टिकैत के हैरान करने वाले बयान से हुआ कि किसान दीवाली त्योहार के चलते सफाई कर रहे थे, न कि बार्डर पर धरना प्रदर्शन खत्म कर रहे थे। इससे पहले बृहस्पतिवार को 1 बजे के आसपास भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait, national spokesperson of Bharatiya Kisan Union) ने ऐसा पैंतरा चला कि मीडियाकर्मी भी चकमा खा गए। हुआ यूं कि बृहस्पतिवार दोपहर में अचानक ही भाकियू नेता राकेश टिकैत गाजीपुर बार्डर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में ही प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक्टर से दिल्ली पुलिस के बैरिकेड के ऊपर लगे कंटीले तारों को गिरा दिया। इस बीच राकेश टिकैत कुछ प्रदर्शनकारियों के साथ फ्लाईओवर के नीचे दिल्ली पुलिस के बैरिकेड के पास बने तंबू (मीडिया सेंटर) में भी पहुंचे। यहां पर करीब 20 मिनट हाई वोल्टेज ड्रामा चला। उन्होंने प्रदर्शनकारियों के साथ तंबू हटाने का दिखावा किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी हुई। कुछ प्रदर्शनकारी दिल्ली पुलिस के बैरिकेड तक पहुंच गए। उसके ऊपर लगे कंटीले तारों को नीचे गिरा दिया। ट्रैक्टर सवार प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए।
कहा जा रहा है कि सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी की खबरें मीडिया में आने के बाद खुद राकेश टिकैत यूपी गेट पहुंचे और दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग के साथ लगे एक तंबू की बल्लियां हटवाने लगे। तंबू का एक पर्दा भी हटवा दिया गया। राकेश टिकैत ने बैरिकेडिंग दिखाते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस किसानों का रास्ता रोक रही है। किसानों के तंबू तो एक किनारे हैं। उन्होंने हाईवे को बंद नहीं किया है।
वहीं, राकेश टिकैत ने मीडिया की मौजूदी में यहां तक कह दिया कि किसान प्रदर्शनकारी गाजीपुर बार्डर खाली कर रहे हैं और संसद पर प्रदर्शन करेंगे। इसके कुछ देर बाद राकेश टिकैत ने यह कहकर आम लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया कि वे बार्डर खाली नहीं कर रहे हैं। राकेश टिकैत ने तो यहां तक कह दिया कि दीवाली पर किसानों की ओर से सफाई का वीडियो दिखाकर अफवाह उड़ाई गई कि प्रदर्शनकारी गाजीपुर बार्डर खाली कर रहे हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है। किसानों का आंदोलन मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा।'
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments