लखनऊ, NOI :  माता वैष्णो देवी कटरा, हरिद्वार और ऋषिकेश के दर्शन के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) अगले माह भारत दर्शन ट्रेन चलाएगा। स्लीपर क्लास वाली भारत दर्शन ट्रेन की यात्रा के लिए आइआरसीटीसी ने गुरुवार को पैकेज लांच कर दिया।

भारत दर्शन ट्रेन से सफर करने की सुविधा लखनऊ के अलावा छपरा, सीवान, भटनी, बेल्थरा, वाराणसी, जौनपुर, सुलतानपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली व मुरादाबाद स्टेशनों से भी होगी। छह रात व सात दिन की यात्रा 16 नवंबर को आरंभ होगी। यह यात्रा वापस लखनऊ में 22 नवंबर को समाप्त होगी। आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा का पैकेज प्रति यात्री 6615 रुपये होगा, जिसमें लखनऊ से माता वैष्णो देवी कटरा, हरिद्वार व ऋषिकेश से वापसी, धर्मशाला में ठहरने का प्रबंध, तीनों समय शाकाहारी भोजन और बसों से स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था आइआरसीटीसी करेगा।

इस पैकेज की बुकि‍ंग गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय के अलावा वेबसाइट www.irctctourism.com पर की जा सकती है। साथ ही आइआरसीटीसी के लखनऊ के हेल्पलाइन नंबर 8287930913/8287930914/8287930915 कानपुर के नंबर 8287930934, प्रयागराज के नंबर 8287930932, गोरखपुर के नंबर 8595924273, वाराणसी के नंबर 8287930939, झांसी के नंबर 8287930933 और आगरा के नंबर 8595924302 पर संपर्क किया जा सकता है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement