प्रयागराज, NOI :  राज्य महिला आयोग की सदस्य ऊषा रानी ने प्रयागराज के सर्किट हाऊस में महिलाओं की फरियाद सुना। मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। कहा कि कोई महिला अगर शिकायत लेकर थाने में जाती है, तो पूरी गंभीरता के साथ महिलाओं की शिकायतों को सुनते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाए। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही न बरती जाए।

पीडि़त महिलाओं को न्‍याय देने में शिथिलता न बरती जाए : ऊषा रानी

राज्‍य महिला आयोग की सदस्‍य ऊषा रानी ने कहा कि महिला जन सुनवाई में आने वाले शिकायती प्रकरणों के निस्तारण की मानिटरिंग सुनवाई के बाद नियमित रूप से आयोग के स्तर पर की जाती है। इसलिए प्रकरणों को बेवजह लंबित करने तथा पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

जनसुनवाई में ये मामले आए

महिला आयोग सदस्‍य के समक्ष जनसुनवाई में घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के साथ ही  अन्य शिकायतें भी सुनवाई के लिए आई। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का गठन पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए ही हुआ है। यदि किसी महिला को न्याय मिलने में कोई परेशानी आ रही है तो वे अपनी समस्या को लेकर महिला जनसुनवाई में जरूर आएं। जनसुनवाई में पीड़ित महिलाओं की पूरी सहायता की जाएगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement