कानपुर, NOI : बकरीद आने वाली है, लेकिन घनी आबादी वाले इलाकों में साफ सफाई का अभाव है। यही स्थिति रही तो कूड़े के अंबार व सीवर भराव के बीच मजबूरी में बकरीद मनानी पड़ेगी। घनी आबादी वाले इलाकों में गंदगी के अंबार लोगों के लिए परेशानी बने हुए हैं। कहीं सीवर का गंदा व बदबूदार पानी भरा हुआ है, तो कहीं सड़क पर कूड़े के ढेर है। तलाक महल, कायस्थाना रोड, यतीमखाना में सीवर जान की समस्या से लोगों को आय दिन परेशान होना पड़ रहा हैा।

यहां गलियों व सड़कों पर अकसर गंदा व बदबूदार पानी भरा रहता है। कर्नलगंज लकड़मंडी वाली सड़क पर कूड़े का अंबार लगा रहता है। यहां बने कूड़े घर को हटवाने अथवा इसे कवर कराने तथा वक्त पर कूड़ा उठाने के लिए क्षेत्रीय लोगों ने कई बार प्रयास किए। पार्षद, विधायक से लेकर नगर निगम अधिकारियों से भी शिकायत की, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। कर्नलगंज लकड़मंडी में जीजीआईसी स्कूल की दीवार से मिला हुआ कूड़ाघर है. आसपास के क्षेत्रों का कूड़ा यहीं आकर एकत्र होता है। कूड़े को कूड़ाघर कि बजाय सफाई कर्मी सड़क पर ही डाल जाते हैं। सड़क पर लगे कूड़े के अंबार से पूरी सड़क ढकी रहती है. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गंदगी व सड़ांध की वजह से लोग परेशान हैं। इसी रास्ते पर जनाजे वाली मस्जिद है। यहां जनाजे लेकर लोग जनाजे की नमाज के लिए आते हैं। इसके बाद कब्रिस्तान जाते हैं। उनको कूड़े के ऊपर से ही जाना पड़ता है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement