प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 28 वां वाराणसी दौरा, हर दौरे में संसदीय क्षेत्र को दिया शानदार तोहफा
7 नवंबर 2014 : जयापुर ग्राम को “आदर्श ग्राम” बनाने हेतु गोद लिया एवं जनसभा की। 50 करोड़ की लागत से ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर एवं शिल्प म्यूज़ियम का शिलान्यास। 30-50 करोड़ की लागत से 14 टेक्सटाइल्स सेंटर खोलकर वहां बुनियादी सुविधाओं का विकास करने की घोषणा। बंद सहकारी बैंकों को 2375 करोड़ की सहायता देने की घोषणा। “संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय” में की जनसुनवाई।
25 दिसंबर 2014 : केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय की तरफ से प्रथम “इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर टीचर्स एजुकेशन” का उद्घाटन। कैंपस कनेक्ट (वाई-फाई) का उद्घाटन। 500 करोड़ की “महामना राष्ट्रीय शिक्षक एवं शिक्षण मिशन’ का प्रारम्भ। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की तरफ से आयोजित कार्यक्रम “संस्कृति” का उद्घाटन। काशी के कलाकारों को सम्मानित किया। डीरेका में आधुनिक तकनीकी से तैयार डब्लूडीपी 4D रेल इंजन को हरी झंडी एवं 213 करोड़ से बने डीरेका वर्कशॉप का शुभारम्भ।
18 सितम्बर 2015 : पर्सनल सेक्टर की घोषणा। 2022 तक देश भर में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की घोषणा। 60 हज़ार करोड़ की “इंटीग्रेटेड पावर डेवलमेंट स्कीम” का शुभारम्भ; 572 करोड़ की बनारस की योजना में चौक एवं कजजाकपुरा सब स्टेशन का शिलान्यास। 165करोड़ की लागत से बने बीएचयू “ट्रामा सेंटर” का लोकार्पण। काशी के उपनगर रामनगर के डाकघर में “रेल आरक्षण केंद्र’ का उदघाटन। 629.24 करोड़ में बनारस से बाबतपुर मार्ग के उन्नयन का शिलान्यास। 261 करोड़ में बनारस के लिए “रिंग रोड” का शिलान्यास। पूर्वांचल की सड़कों हेतु 11 हज़ार करोड़ की घोषणा।
12 दिसंबर 2015 : जापान के प्रधानमंत्री के साथ वाराणसी आगमन। जापान ने “बुलेट ट्रैन” के लिए १२ अरब डॉलर का क़र्ज़ सस्ते दर पर देने की घोषणा। जापान के सहयोग से वाराणसी में “कन्वेंशन सेंटर” खोलने की घोषणा। सायंकाल दोनों प्रधानमंत्री द्वारा संयुक्त रूप से माँ गंगा पूजन एवं आरती का अवलोकन
22 जनवरी 2016 : 9296 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरण। दिव्यांगों हेतु विश्वविद्यालय बनाने की घोषणा। “महामना एक्सप्रेस’ को हरी झंडी।
22 फरवरी 2016 : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय “शताब्दी वर्ष – दीक्षांत समारोह’ में सहभागिता एवं उपाधि वितरण
संत रविदास मंदिर में कार्यक्रम।
1 मई 2016 : डीरेका में प्रबुद्धजनों के साथ “काशी के विकास’ से सम्बंधित विषयों पर चर्चा। डीरेका मैदान में 1000 ई-रिक्शा वितरण, ज्ञान-प्रवाह में हस्तशिल्प एवं काष्ठशिल्प कृतियों का अवलोकन। अस्सी घाट पर नाविकों को सौर-उर्ज़ा से संचालित 11 ई-बोट का वितरण एवं काशीवासियों को अतुलनीय सम्बोधन।
24 अक्टूबर 2016 : पेट्रोलियम : सिटी गैस परियोजना का शिलान्यास। रेलवे : डीरेका विस्तारीकरण योजना का लोकार्पण। वाराणसी-इलाहाबाद रेल मार्ग दोहरीकरण का शिलान्यास। डुअल इंजन का लोकार्पण। डाक विभाग : सृजित वाराणसी डाक परिक्षेत्र की घोषणा। काशी पर आधारित डाक टिकट। बिजली : 765/400 केवी जीआइएस वाराणसी विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण। उद्यान विभाग : राजातालाब में पेरिशेबल कार्गो सेंटर का शिलान्यास, एसी सब्जी भंडार डिपो। सुकन्या खाताधारकों को प्रधानमंत्री द्वारा पासबुक वितरण।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments