आगरा,  NOI :  मै बाहुबली नहीं हूं इसलिए मुझे जनता का प्‍यार मिलता है। प्रदेश में बाहुबलियों पर चलने वाले बुल्डोजर को जनता अच्छे ढंग से ले रही है। मुख्‍यमंत्री याेगी आदित्‍यनाथ से हमारे संबंध अच्छे हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं। मेरा परिवार वर्षों से गोरखनाथ मठ से जुड़ा हुआ है। सीएम योगी के सामने हमारी पार्टी प्रत्‍याशी नहीं उतारेगी। ये बातें कुंडा से लगातार छह बार निर्दलीय विधायक के रूप में चुने गए और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने आगरा में दैनिक जागरण से बातचीत में कहीं। राजा भैया मंगलवार रात को जनसेवा संकल्प यात्रा लेकर आगरा के सूरसदन में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विस्तार से अपनी रणनीति पर बातचीत की। उनसे बातचीत के प्रमुख अंश इस प्रकार हैं :

सवाल - आपने अयोध्या में बयान दिया था कि आप मुख्‍यमंत्री योगी के सामने प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। चुनाव बाद क्या आप भाजपा के साथ गठबंधन करेंगे।

जवाब - मेरे सीएम योगी से संबंध अच्छे हैं, मैं उनका सम्मान करता हूं। मेरा परिवार वर्षों से गोरखनाथ मठ से जुड़ा हुआ है। मैं स्‍पष्‍ट बता दूं सीएम योगी के सामने हमारी पार्टी प्रत्याशी नहीं उतारेगी।

सवाल - बाहुबलियों की संपत्ति पर बुल्डोजर चल रहा है। इसे आप किस रूप में देखते हैं।

जवाब - बाहुबलियों की संपत्ति पर चलने वाले बुल्डोजर को जनता अच्छे ढंग से ले रही है।

सवाल - पूर्वांचल में कई बाहुबलियों का वजूद खत्म होता जा रहा है।

जवाब - मै बाहुबली नहीं हूं इसलिए ही जनता का प्यार मिल रहा है, तभी तो निर्दलीय विधायक के रूप में छह बार से जनता ने चुना है। मैं जातिगत राजनीति में विश्‍वास नहीं रखता। इसके अलावा मैं वायदों पर नहीं काम करने में विश्‍वास रखता हूं। मेरी पार्टी का मकसद किसी भी दल से सौदेबाजी करने का नहीं है।

सवाल - भाजपा सरकार के साढे चार साल का कामकाज कैसा है।

जवाब - सरकार अपराधियों पर शिकंजा कसने में सफल रही, लेकिन किसानों और महंगाई की समस्या पर असफल रही है।

सवाल - लखीमपुर खीरी और आगरा में हुई घटना पर विभिन्न पार्टियां सरकार पर सवाल उठा रही हैं, आप की क्या सोच है ।

जवाब - देखिए अपराधजीवी वर्ग पर सरकार अंकुश लगा रही है। संपत्‍ति को लेकर होने वाले अपराध कभी खत्‍म नहीं हो सकतेे। हां, किसानों और महंगाई की समस्या पर प्रदेश सरकार विफल रही है।

सवाल - कोई पार्टी बिजली फ्री देने की बात कह रही तो कोई महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट देने की बात। इसका जनता पर कितना असर पड़ेगा।

जवाब - महिलाओं को 40 प्रतिशत टिकट और फ्री बिजली देने का वायदा करने वाले जनता को मूर्ख बना रहे हैं, उत्‍तर प्रदेश की जनता बहुत समझदार है, वो बहकावे में नहीं आएगी। इस तरह के वायदे करने वालों का प्रदेश में वर्तमान में क्या हाल है, ये किसी से छिपा नहीं है।

सवाल - आगामी विधानसभा चुनाव में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

जवाब - हमारी पार्टी ने प्रदेश की 100 सीटों को चिन्हित किया है, इन सीटों पर हमारी मजबूत स्‍थिति है और यहां के समीकरण भी हमारे पक्ष में हैं। हालांकि अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं।

सवाल - चुनाव परिणाम आने के बाद किसको समर्थन देंगे।

जवाब - गठबंधन के बारे में अभी किसे से बात नहीं हुई है। अभी इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। चुनावी समीकरण देखकर पार्टी स्तर पर फैसला लिया जाएगा।

सवाल - किसानों के मुद्दे पर सरकार विभिन्न दलों के निशाने पर है, आपको क्‍या लगता है।

जवाब - किसान खेतों में काम करने वाला होता है, ना कि धरना प्रदर्शन करने वाला। एमएसपी को लेकर किसानों को गुमराह किया जा रहा है। मैं खुद दो बार खाद्य एवं रसद मंत्री रह चुका हूं इसलिए मुझे खेत और किसानों के बारे में अच्‍छी जानकारी है।

सवाल - आपकी पार्टी का क्या एजेंडा है।

जवाब - किसानों की समस्या और महंगाई पर काबू, यही दो हमारी प्राथमिकता में है। किसानों को भरपूर बिजली, पानी व खाद मिले, इसके लिए हम प्रयास करेंगे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement