आज वाराणसी के 373 केंद्रों पर कोरोना का टीकाकरण, सुबह दस बजे से प्रक्रिया शुरू
NOI , वाराणसी। कोरोना से बचाव के लिए जिले में टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है। इसके लित लगातार कई दिनों से कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 29 अक्टूबर यानी शुक्रवार को सुबह 10 बजे से जिले के 373 केंद्रों पर टीकारण किया जा रहा है। इसके लिए सुबह आठ से स्टाल बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हुई।
अपर निदेशक /मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. वीबी सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के 243, शहरी क्षेत्र के 102, एक-एक महिला व अंतरराष्ट्रीय स्पेशल केंद्र, 24 टीका एक्सप्रेस, दो मेगा टीका करण केंद्र व तीन केंद्रों राजकीय आयुर्वेदिक कालेज चौकाघाट, एसवीएम हास्पिटल भेलूपुर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में सिर्फ द्वितीय डोज का टीकाकरण किया जाएगा।
केयर इंडिया के सहयोग से दो स्थानों सिगरा स्टेडियम व एलटी कालेज अर्दली बाजार में मेगा टीकाकरण केंद्र का संचालन किया जाएगा। जहां पर लाभार्थी आन स्पाट ( उपस्थित होकर) टीकाकरण करा सकते हैं। शहरी क्षेत्र में आनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण/आन स्पाट (उपस्थित होकर) भी नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों पर आन स्पाट (उपस्थित होकर) नागरिकों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोग अपने नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर उपस्थित होकर अपना टीकाकरण कराएं। नागरिक अपनी सुविधानुसार किसी भी केंद्र पर टीकाकरण करा सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील की है कि वह केंद्रों पर शांतिपूर्वक रूप से टीकाकरण का लाभ उठाएं। सभी नागरिक अपनी बारी आने पर ही टीकाकरण कराएं। उन्होंने आग्रह किया है कि सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क सुविधाओं का शांतिपूर्ण तरीके से लाभ उठाएं जिससे अन्य नागरिकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जनपद में जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा पर महिला स्पेशल टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इन सत्रों पर महिलाएं पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराकर अपना टीकाकरण करा सकती हैं। महिला स्पेशल टीकाकरण सत्र हेतु भी स्लाट खोले जाएंगे इसमें पंजीकृत महिला टीका लगवा सकती है, वहीं जिन नागरिकों के द्वितीय डोज़ लगवाने का समय हो गया है वे टीकाकरण केन्द्र पर जाकर अपना टीकाकरण अवश्य करा लें।
नागरिक भ्रम में न रहें, जिन्हें कोवैक्सीन की प्रथम डोज लगी है, वह कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिन बाद व जिन्हें कोविशील्ड की प्रथम डोज लगी है वह कोविशील्ड की दूसरी डोज 84 दिन बाद अवश्य लगवा लें। कारण कि कोरोना एक मामला अभी भी जिले में सक्रिया है। अपील है कि शांतिपूर्ण तरीके से टीकाकरण का लाभ उठाएं।
- डा. वीबी सिंह, सीएमओ, वाराणसी
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments