गोरखपुर, NOI :  गोरखपुर और मुजफ्फरपुर की जगह बरौनी से चलने वाली अवध एक्सप्रेस का नंबर भी अब एक हो गया है। अब इस ट्रेन के टिकटों की बुकिंग 09039-09040 नंबर से होने लगी है। जबकि 09037-09038 नंबर को रेलवे बोर्ड ने लाक कर दिया है। यह नंबर अभी किसी नई ट्रेन को आवंटित नहीं किया गया है।

ट्रेन नंबर 09037-09038 बंद, 09039-09040 पर ही बुक हो रहे टिकट

दरअसल, 09037-09038 नंबर की अवध एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन गोरखपुर से बांद्रा के बीच चल रही थी। 09039-09040 नंबर की अवध एक्सप्रेस सप्ताह में तीन दिन गोरखपुर के रास्ते मुजफ्फरपुर से बांद्रा तक चल रही थी। गोरखपुर के रास्ते बरौनी से बांद्रा तक रोजाना चलने वाली अवध एक्सप्रेस सिर्फ 09039-09040 नंबर से चलने लगी है। ट्रेन में आरक्षित कोच ही लगाए जा रहे हैं। कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति है।

मुश्किल हुई मुंबई की राह

अवध एक्सप्रेस के मार्ग विस्तार से पूर्वांचल के लोगों की राह मुश्किल हो गई है। गोरखपुर से बांद्रा के लिए रोजाना अन्य कोई दूसरी ट्रेन नहीं होने से लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा। बरौनी में ही सभी कन्फर्म टिकट बुक हो जा रहे। गोरखपुर पहुंचने से पहले ही यह ट्रेन पूरी तरह फुल हो जा रही है। इससे आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट‍िकट न म‍िलने के कारण यात्रियों को अपनी यात्रा रद करनी पड़ रही है।

बांद्रा के लिए रोजाना होगी ट्रेन

मुंबई जाने वाले लोगों की मुश्किलों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से बांद्रा के बीच सप्ताह में एक दिन चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस को प्रतिदिन संचालित करने की योजना तैयार की है। परिचालन विभाग के अधिकारियों ने मंथन शुरू कर दिया है। दरअसल, 05067 नंबर की गोरखपुर-बांद्रा सिर्फ बुधवार को चलती है। 09034 नंबर की जनरल और 09092 नंबर की एसी हमसफर एक्सप्रेस मंगलवार को चलती हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement