UP Assembly Election 2022: इंटरनेट मीडिया पर खुफिया तंत्र की होगी और पैनी नजर, शासन ने की खास तैयारी
लखनऊ, NIO : विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की और पैनी नजर होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अभिसूचना तंत्र को और मजबूत बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। जिससे इंटेलीजेंस मुख्यालय में जल्द इंटरनेट मीडिया मानीटरिंग सेंटर की स्थापना का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने एनआइएसजी (नेशनल इंस्टीट््यूट आफ स्मार्ट गर्वमेंट) को इस परियोजना के लिए कार्यदायी संस्था के रूप में चुना है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शासन ने अभिसूचना मुख्यालय के अंतर्गत इंटरनेट मीडिया मानीटरिंग सेंटर की स्थापना को मंजूरी दी है। इस कार्य के लिए न्यूज एक्सट्रेक्टर साफ्टवेयर व डाटाबेस्ड एनालिटिक्स साफ्टवेयर का प्रयोग किया जाएगा। प्रबंधन सेवा के तहत परामर्शदाता व कार्यदायी संस्था के रूप में एनआइएसजी को चुना गया है। एनआइएसजी भारत सरकार द्वारा सृजित गैर लाभकारी संस्था है, जो भारत सरकार तथा प्रदेश सरकारों के विभिन्न विभागों में स्मार्ट गवर्नमेंट में सहयोग प्रदान कर रही है।
अवस्थी का कहना है कि सेंटर की स्थापना से अभिसूचना विभाग के स्वीकृत प्रस्तावों के क्रियान्वयन के खर्चों में बचत होगी। वर्तमान में डीजीपी मुख्यालय में इंटरनेट मीडिया मानीटरिंग सेल काम कर रहा है। अब इंटेलीजेंस मुख्यालय से और अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक सामग्री पर और पैनी नजर रखने के साथ ही ऐसे मामलों में और प्रभावी कार्रवाई किया जाना संभव होगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments