सीबीएसई ने परीक्षा का पैटर्न बदला, जिस प्रश्न का उत्तर नहीं पता उसका उत्तर भी देना होगा
पहली बार बोर्ड परीक्षा में ओमएमआर शीट पर होंगे चार की छह वृत्त
विषयवार प्रश्नों की संख्या अलग-अलग होगी। जबकि ओएमआर शीट पर अधिकतम 60 वैकल्पिक प्रश्न के वृत्त बने होंगे। जिस विषय में जितने प्रश्न हाेंगे उतने की उत्तर वृत्त में भरे जा सकते हैं। यदि किसी विषय में 45 प्रश्न हैं और वह किसी प्रश्न का उत्तर 46 वें वृत्त में भरता है, तो वह अमान्य हो जाएगा।
बोर्ड ने स्कूलों को निर्देश देकर स्पष्ट किया है कि जिस दिन स्कूल में परीक्षा होगी उस दिन परीक्षा वाले विद्यार्थियों के अलावा दूसरे कक्षा के विद्यार्थियों की छुट्टी होगी। शुचितापूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के लिए हर केंद्र पर दूसरे स्कूल से एक पर्यवेक्षक की तैनाती की जाएगी जो दूसरे स्कूल से आएगा। जबकि अन्य ड्यूटी स्कूल के शिक्षक ही करेंगे। 90 मिनट की परीक्षा सुबह 11.30 बजे शुरू होगी। 20 मिनट अतिरिक्त छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए मिलेगा।
पारदर्शी परीक्षा को लेकर बोर्ड का अहम फैसला
पहली बार ओएमआर शीट पर परीक्षा कराने को लेकर बोर्ड ने विद्यार्थियों को प्रश्न का उत्तर नहीं लिखने पर भी एक वृत्त भरने का निर्देश दिया है। बोर्ड के जानकार बताते हैं कि इसके पीछे बोर्ड का उद्देश्य पारदर्शी व शुचितापूर्ण परीक्षा कराना है। ताकि परीक्षा के बाद कोई उस प्रश्न के बदले किसी वृत्त में उसका उत्तर न भर दें।
शुचितापूर्ण कराने को लेकर इस बार बोर्ड कई नियमों में बदलाव किए हैं। इनमें से यह भी एक महत्वपूर्ण कदम है। बोर्ड ने वेबसाइट पर सर्कुलर जारी कर दिया है। - अजीत दीक्षित, जिला समन्वयक, सीबीएसई।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments