लखनऊ, NOI :  उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी उलब्धि माने जा रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 नवंबर को सुल्तानपुर में जनता को समर्पित करेंगे। पीएम मोदी के सामने इस दौरान एयरफोर्स के फाइटर प्लेन भी पूर्वांचल एक्सप्रेस पर लैंड करेंगे। एयरफोर्स की टीम शुक्रवार को दिन में इस कार्यक्रम का रिहर्सल करेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज इस रिहर्सल के साथ अन्य तैयारियों को परखने सुल्तानपुर पहुंचेंगे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुल्तानपुर में शुक्रवार को दिन में करीब दो बजे एयरफोर्स की टीम फाइटर प्लेन के लैडिंग तथा टेक ऑफ का रिहर्सल करेगी। एयरफोर्स टीम के इस रिहर्सल के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर 2.30 बजे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पहुंचेंगे। यहां पर वह पीएम मोदी के दौरे को लेकर बैठक करने के साथ ही जयसिंहपुर के अरवलकीरी करवत में एयरफोर्स के रिहर्सल को भी देखेंगे। इंडियन एयरफोर्स की टीम को इस कार्यक्रम का प्रदर्शन 16 नवंबर को यहां पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष करना है।

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करने के लिए अरवलकीरी करवत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन 16 नवंबर को प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री की उपस्थिति में 16 नवंबर को लड़ाकू विमान करीब 30 मिनट तक करतब दिखाएंगे। उनके आगमन से पहले पूर्व तैयारी का जायजा लेने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारी को देखने के लिए अरवलकीरी पहुंचेंगे तो उनकी मौजूदगी में वायुसेना कई युद्धक विमानों को उतारेगी। इस संदर्भ में गोरखपुर वायु सेना के विंग कमांडर दीपांकर, लखनऊ वायु सेना अधिकारी कैप्टन मोहित सक्सेना, विंग कमांडर जेआर सुमन सहित कई सैन्य अफसरों ने एक्सप्रेसवे के किमी 124.750 से किमी 129.450 के मध्य सुरक्षा के हर पहलुओं का निरीक्षण किया।

एयरफोर्स के रिहर्सल के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर की जा रही व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही सुरक्षा तथा पीएम के सभा स्थल के साथ वाहनों की पार्किंग आदि की समीक्षा करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर ढाई बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। वह यहां पर वायु सेना के अफसरों, पुलिस व प्रशासन और यूपीडा के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी के आने के पहले मुख्यमंत्री कार्यक्रम से संबंधित हर बिंदु पर आश्वस्त होना चाहते हैं। उनके साथ बैठक में इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह और यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद उनकी चार बजे लखनऊ वापसी होगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement