Loot In Baghpat: बागपत में बेटों ने घर से निकाला तो बाहर ई रिक्शा चालक ने बुजुर्ग को लूटा
बागपत , NOI : शामली जनपद के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति को ई-रिक्शा चालक किराए पर मकान दिलाने के बहाने शहर से बाहर ले गया और वहां खेत में मारपीट कर उससे 30 हजार रुपए छीन लिए। उसके बाद चालक ई-रिक्शा लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की है।
यह है मामला
शामली के गोहरनी गांव रहने वाले योगेंद्र हलवाई ने बताया कि उसके बेटे उससे 30 हजार रुपये लेना चाह रहे थे। यह रुपए उसके ही थे और वह इन रुपयों को उन्हें देना नहीं चाह रहा था इसलिए बेटों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है, जिसके बाद वह इधर-उधर भटकता हुआ घूम रहा था। वह ट्रेन में बड़ौत रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो उसने ई-रिक्शा चालक के सामने उसने अपनी पीड़ा रखते हुए किराए पर मकान दिलाने के लिए कहा।
चालक का मन बदला
रिक्शा चालक ने उसे आजद नगर में मकान दिलाने का आश्वासन देते हुए रिक्शा में बैठा लिया और आजाद नगर में एक कमरे में उसके कपड़े रखवा दिए। वह उसे किराया देने लगा तो उसने उसके पास रुपये देख लिए। उसके बाद चालक का मन बदल गया और चालक ने उससे कहा कि वह उसे अभी मकान मालिक से भी मिलवा देगा।
पुलिस करेगी घटना की जांच
चालक उसे सराय बाइपास पर ले गया और वहां एक खेत में मारपीट कर उसके मुंह में मिट्टी भर दी और 30 हजार रुपये छीनकर उसे खेत में छोड़कर फरार हो गया। वह किसी तरह खेत से निकलकर सड़क पर पहुंचा और लोगों को घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसओ रवि रत्न सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments