लखनऊ, NOI :  हवा को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने शुक्रवार को कार्रवाई की। शहर भर में ऐसे लोगों से कुल 90 हजार का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के लिए नगर निगम ने सभी आठों जोन में अधिकारियों की टीम बनाई है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने वालों को पहले सचेत किया गया था लेकिन कोई सुधार न दिखने पर जुर्माना लगाया गया है। सभी जोन के अधिशासी अभियंताओं को निमार्णाधीन भवनों को चिह्नित करते हुए यह देखा गया है कि ग्रीन मैट लगाई गई है।

भवन निर्माण कराने वालों पर जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा फुटपाथ अथवा अनियोजित रूप से बिल्डिंग मैटिरियल डम्प करने वालों से भी जुर्माना वसूला गया है। शुक्रवार को 90 हजार का जुर्माना वसूला गया। कई वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए बने नियमों का पालन न करने वाले निर्माणकर्ताओं को नोटिस जारी की गई है। नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) की निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए वायु गुणवत्ता सुधारने को लेकर अधिशासी अभियंताओं की टीम पर्यवेक्षण, अनुश्रवण एवं दोषी परियोजनाओं के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

सभी क्षेत्रों में हाट स्पाट को चिन्हित कर निर्माण कार्य, बिल्डिंग मैटेरियल, रोड डस्ट, इंडस्ट्रीयल क्षेत्र में प्रदूषण, ट्रैफिक जाम एवं कूड़ा जलाने से वायु प्रदूषण होने पर कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को भी स्प्रिंकलिंग मेकेनिकल रोड स्वीपिंग तथा टैंकरों के माध्यम से पानी का छिड़काव किया गया। हर जोन से मलबा और कूड़ा उठाने के लिए पर्याप्त वाहन दिए गए हैं। वायु प्रदूषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम की टीम लोगों तक पहुंच रही है और कूड़े को न जलाने के लिए कहा जा रहा है।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement