अनुप्रिया पटेल ने कहा, उद्योग को बढ़ावा देने के लिए महोबा में खोले जाएंगे प्रशिक्षण केंद्र
महोबा, NOI : केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार सुबह महोबा पहुंचकर भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके राजीनितक चर्चा की। रोजगार के साधन की कमी और गिरते खनन उद्योग के सवाल पर कहा कि बुंदेलखंड में उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे और युवाओं को उससे जुड़ने का मौका मिलेगा।
केंद्रीय मंत्री शनिवार सुबह ट्रेन से महोबा रेलवे स्टेशन उतरीं, यहां से वह शहर के बजरिया स्थित सर्किट हाउस पहुंची। सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे तक वार्ता की। इसके बाद करीब साढ़े दस बजे वह छतरपुर रोड स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय पहुंची और कार्याकर्ताओं के साथ बैठक करके जिले की समस्याओं के संबंध में जानकारी ली।
पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि महोबा जिले में रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए उद्योग-व्यापार से जुड़े प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें यहां के जनप्रतिनिधियों को भी साथ देना होगा। इससे युवाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण मिलेगा तो वह छोटे उद्योगों को स्थापित कर और भी लोगों को उससे जोड़ सकेंगे। भाजपा कार्यालय में करीब आधा घंटे रुकने के बाद वह बजरिया स्थित सर्किट हाउस चली गईं। यहां से दोपहर बाद वह प्लाट नं चार, रूरल इंडस्ट्रियल स्टेट फतेहपुर बजरिया पहुंचेगी और यहां बालाजी एग्रो इंडस्ट्रीज का उदघाटन करेंगी। इसके बाद वह कार से बांदा के लिए प्रस्थान करेंगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments