नई दिल्ली, NOI : एक युवती से दोस्ती के बाद युवक को उसके घर वालों ने घर से निकाल दिया तो प्रेमिका के साथ रहने और उसका खर्च उठाने के लिए एक युवक अपराधी बन गया। उसने क्राइम आधारित विभिन्न सीरियल के कई एपिसोड देखे और अपना गिरोह बनाकर वह लूटपाट करने लगा। मैदानगढ़ी थाना पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन बदमाशों को लूट के एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान रितिक अरोड़ा, वासु और समीर के रूप में हुई है। उनसे एक बाइक, खिलौना पिस्तौल, सोने की दो चेन, 40 हजार रुपये और मोबाइल बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि मैदानगढ़ी थाना पुलिस को सात जुलाई की रात देवली निवासी पीडि़त नंदन कुमार के साथ बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर डेढ़ लाख रुपये लूटने की सूचना मिली थी। पीडि़त इग्नू रोड पर मेडिकल स्टोर चलाता है और वारदात के समय अपने कर्मचारी के साथ घर लौट रहा था।

एसएचओ इंस्पेक्टर जतन सिंह के नेतृत्व में टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसमें उनकी बाइक की डिजाइन के आधार पर पहचान की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य आरोपित रितिक अरोड़ा ने बताया कि घर वालों ने उसे घर से निकाल दिया था। वह अपनी प्रेमिका के साथ किराये पर रहने लगा। किराया और प्रेमिका का खर्च उठाने के लिए वह वारदात करने लगा।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement