लखनऊ, NOI :  शहरवासियों को ओडिशा के मनोरम स्थलों की सैर कराने के लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) ने मंगलवार को पैकेज लांच कर दिया। यह पांच रात व छह दिन की हवाई यात्रा का पैकेज होगा। पुरी, कोणार्क व भुवनेश्वर की यात्रा एक दिसंबर से आरंभ होगी।

चौधरी चरण सि‍ंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ से अब भुवनेश्वर के लिए सीधी विमान सेवा आरंभ हो चुकी है। इसी उड़ान सेवा से आइआरसीटीसी ने ओडिशा की यात्रा का पैकेज तैयार किया है। इस पैकेज में भुवनेश्वर व पुरी की यात्रा के दौरान खंडगिरी की गुफाएं, मुक्तेश्वर मंदिर, विश्वेश्वर मंदिर, धौली स्तूप, जगन्नाथ मंदिर, गोल्डन बीच, सतपुड़ा में चिल्का लेक, अलरनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच, इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल, कोणार्क में सूर्य मंदिर, कोणार्क डांस फेस्टिवल, डायमंड ट्राएंगल आफ उड़ीसा-रत्नागिरी, ललित गिरी और उदय गिरी, लि‍ंगराज मंदिर की सैर करायी जाएगी।


आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा का पैकेज दो यात्रियों के एक साथ होटल में ठहरने पर प्रति यात्री 33,250 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 31,350 रुपये होगा। इसमें लखनऊ से भुवनेश्वर जाने और वापसी का विमान का किराया, डीलक्स होटल व रिसार्ट में ठहरने, तीनों समय के भोजन और एसी वाहनों से स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था आइआरसीटीसी करेगा।

यहां करें बुकि‍ंग : इस पैकेज की बुकि‍ंग आइआरसीटीसी के गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के अलावा विभाग की वेबसाइट www.irctctourism.com पर की जा सकेगी। इसके अलावा आइआरसीटीसी के हेल्पलाइन नंबर 8287930911 / 8287930912 / 8287930913 / 8287930914 / 8287930915 पर भी पैकेज की बुकि‍ंग होगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement