बहराइच, NOI : Marriage in police station: शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने प्रेमी युगल की जिंदगी का फैसला दोनों के पक्ष में कर दिया गया। गहमा-गहमी के बीच थाने में घंटों चली पंचायत के बाद प्रेमी युगल के परिवारजन निकाह को राजी हुए। तत्काल कस्बे से काजी मौलाना अब्दुल कदीर को थाने पर बुलाया गया। काजी ने प्रेमी युगल का निकाह पढ़ाया। क्षेत्र के संभ्रांत लोग, परिवारजन समेत पूरा थाना गवाह बना।

निकाह कबूल लेने के बाद एसओ बौंडी ने युगल जोड़े को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। विवादित प्रकरण लेकर थाने आए प्रेमी युगल थाने से दंपति के रूप में विदा हुए। मामला बौंडी थाना क्षेत्र के जिहुरा माफी ग्राम पंचायत के ठकुरनपुरवा गांव से जुड़ा हुआ है। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का ठकुरनपुरवा गांव निवासी शाहिद अली से बीते एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।

परिवारजन के दबाव के बावजूद प्रेमी युवक व उसके परिवारजन निकाह के लिए रजामंद नहीं थे। मजबूरन युवती ने युवक के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने प्रेमी व उसके परिजनों को बुलाया। सुबह से दोनों पक्षों में पंचायत शुरू हुई और सुलह-समझौता का क्रम शुरू हो गया। दोनों पक्ष एक समुदाय के जरूर थे, लेकिन निकाह को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही।

घंटों कवायद के बाद दोनों के निकाह की बात पर सहमति बन गई। परिवारजनों की मौजूदगी में थाने पर काजी बुलाए गए और थाना परिसर में ही निकाह पढ़ाकर दोनों को पति-पत्नी के रूप में मान्यता दे दी गई। एसआइ विजय कुमार, आरक्षी कमलेश यादव, महिला आरक्षी पूजा गोंड, बबीता, गायत्री शुक्ल, अर्चना यादव, आशा वर्मा, लियाकत अली, कलीम अहमद, मोहम्मद असलम, अमानत अली आदि मौजूद रहे।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement