इंदौर को मिला स्वच्छता का खिताब, पांचवीं बार बना देश का सबसे स्वच्छ शहर
इस आयोजन में संभागायुक्त पवन शर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, अपर आयुक्त संदीप सोनी, कार्यपालन यंत्री महेश शर्मा और स्वास्थ अधिकारी अखिलेश उपाध्याय उपस्थित थे। इनके अलावा यहां निगम व जिला प्रशासन के अफसरों के साथ पुरस्कार लेने वालों में पहली बार इंदौर की सफाई मित्र इंद्रा आदिवाल को भी बुलाया गया था। इस खास आयोजन में सांसद शंकर लालवानी भी उपस्थित रहे।
खुशी से झूमा उठा इंदौर
निगम के अफसर शनिवार रात को पुरस्कार लेकर लौटेंगे। शहर की 56 दुकान के आसपास सफाई करने वाले सफाई मित्रों का एनजीओ व 56 दुकान एसोसिएशन की ओर से भी सम्मानित किया जाएगा। एयरपोर्ट से बड़ा गणपति मंदिर होते हुए राजवाड़ा तक जुलूस के रूप में विजेता ट्राफी को लाया जाएगा। इसके अलावा शहर की प्रमुख सड़कों, शौचालयों व यूरिनल व अन्य स्थानों पर सफाई मित्रों व एनजीओ के सहयोग से सफाई की जाएगी और वहां रंगोली से सजावट भी होगी।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments