स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट: यूपी में लखनऊ पहले पायदान पर और कानपुर को मिली तीसरी रैंक
अब टॉप टेन पर है नजर
महापौर और नगर निगम अफसरों ने अब टॉप टेन पर निगाहें गड़ा दी हैं। घर-घर से कूड़ा उठाने और भाऊ सिंह पनकी स्थित कूड़ा निस्तारण प्लांट में पुराने कूड़े का निस्तारण न होने के कारण कानपुर टॉप टेन में नहीं पहुंच पाया है। पिछले साल से गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग उठाने की प्रक्रिया शुरू हुई है। कोरोना काल में महापौर ने हर वार्ड में स्वच्छता रैली निकालकर लोगों से गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग करके देने की अपील की थी। दुकानदारों को डस्टबिन रखने को कहा था और हर वार्ड में विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया था।
अमृत महोत्सव पर 172 घंटे लगातार सफाई अभियान चलाकर शहर के कई इलाको को गंदगी से मुक्त किया गया था। नगर आयुक्त शिवशणरप्पा जीएन ने महापौर के साथ स्कूल, अपार्टमेन्ट, कालोनियां और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से गीले कूड़े को एकत्र कर खाद बनाने के लिए प्रोत्साहित किया था। महापौर प्रमिला पांडेय का कहना है कि अब स्वच्छता सर्वे में कानपुर को टॉप टेन में लाने के लिए प्रयास होंगे, जिन बिंदुओं पर कमी रह गई है उन्हें सुधारा जाएगा। हर वार्ड में घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था की जाएगी। नगर आयुक्त शिवशणरप्पा जीएन ने बताया कि प्लांट में पुराना कूड़ा निस्तारण करने की तैयारी की जा रही है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments