भोपाल,NOI:  दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा में 21 नवंबर को बारिश के कारण संपर्क क्रांति, एर्नाकुलम व जीटी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद कर दिया गया था। 22 नवंबर को सुबह से ये ट्रेनें भोपाल मंडल के भोपाल, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, इटारसी और बीना से होकर नहीं गुजर रही है। इसे लेकर रेलवे की ओर से यात्रियों को आगाह किया जा रहा है साथ ही लगातार अनाउंसमेंट भी हो रही है।

बारिश के कारण ये ये ट्रेनें हुई रद

- ट्रेन संख्‍या 12621 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस,

-ट्रेन संख्‍या 12687 मदुरै-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्‍या 12512 कोचुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस,

- ट्रेन संख्‍या 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मिलेनियम एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्‍या 12433 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्‍या 12967 चेन्नई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस

- ट्रेन संख्‍या 12295 बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस को 21 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से रद कर दिया गया था। ये अब 22 नवंबर को भोपाल मंडल के स्टेशनों से होकर नहीं जा रही है।

- भोपाल स्टेशन से होकर जाने वाली 12707 तिरुपति-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 22 नवंबर को अपने शुरूआती स्टेशन से रद की गई है, ये ट्रेन 12708 हजरत निजामुद्दीन-तिरुपति संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 24 नवंबर को रद रहेगी।

- ट्रेन संख्‍या 12269 चेन्नई सेंट्रल-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस 22 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से रद की गई है, जिसके चलते ट्रेन 12270 हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस 23 नवंबर को रैक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी।

- ट्रेन संख्‍या 12621 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली एक्सप्रेस 21 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से रद की गई है, जिसकी वजह से ट्रेन 12622 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस 23 नवंबर को रैक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से रद रहेगी।

- ट्रेन संख्‍या 12625 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-नई दिल्ली केरला एक्सप्रेस 21 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से रद किया गया था, जिसकी वजह से ट्रेन 12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल केरला एक्सप्रेस 23 नवंबर को रैक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से रद रहेगी।

- ट्रेन संख्‍या 12615 चेन्नई सेंट्रल-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 21 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से रद की गई है, जिसके कारण ट्रेन 12616 नई दिल्ली-चेन्नई सेंट्रल जीटी एक्सप्रेस 23 नवंबर को रैक के अभाव में प्रारंभिक स्टेशन से रद रहेगी।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement