CAT 2021: 28 नवंबर को आयोजित होना है कैट एग्जाम, इन निर्देशों का पालन होगा जरूरी
नई दिल्ली, NOI: भारतीय प्रबंध संस्थानों (आइआइएम) समेत विभिन्न सरकारी और निजी कॉलेजों में मैनेजमेंट कोर्सस में दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा – कॉमन ऐडमिशन टेस्ट (कैट) 2021 का आयोजन 28 नवंबर 2021 को किया जाना है। इस वर्ष की परीक्षा का आयोजन IIM अहमदाबाद द्वारा देश भर के 158 शहरों में बनाये गये विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में आयोजित होगी और इसमें सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पहले ही जारी किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त, IIM अहमदाबाद ने कैट 2021 परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवारों के लिए निर्देश जारी किये हैं, जिनका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा।
इन निर्देशों का पालन होगा जरूरी
- उम्मीदवार अपने साथ ऑनलाइन डाउनलोड किये गये कैट 2021 एडमिट कार्ड के साथ-साथ अपना एक वैलिड फोटो आईडी प्रूफ ले न भूलें।
- परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल, स्टेशनरी और गॉगल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
- उम्मीदवारों को स्व-घोषणा पत्र का एक प्रिंट लेना और कैट परीक्षा हॉल में ले जाना याद रखना चाहिए।
- उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा शुरू होने से कम से कम 15 मिनट पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। इसलिए उन्हें समय पर पहुंचने की सलाह दी जाती है।
- साथ ही, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा हॉल में कोई भी आभूषण या कीमती सामान न पहनें और इस पर विस्तृत निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।
- सोशल डिस्टेंसिंग को हर हाल में बनाए रखना होगा। किसी को भी किसी भी परिस्थिति में क्षेत्र में भीड़भाड़ या सामान साझा करने की अनुमति नहीं होगी।
- परीक्षा के दौरान रफ वर्क के लिए उम्मीदवारों को शीट दी जाएगी। उन्हें परीक्षा समाप्त होने के बाद इसे निरीक्षक को वापस करना याद रखना चाहिए।
- प्रत्येक उम्मीदवार को उनके टर्मिनल पर एक पेन और एक स्क्रिबल पैड प्रदान किया जाएगा। परीक्षण की अवधि के लिए केवल एक पेन और एक स्क्रिबल पैड प्रदान किया जाएगा।
- उम्मीदवारों को एक से अधिक पाली में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसे एक धोखाधड़ी गतिविधि के रूप में माना जाएगा।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments