फतेहपुर प्रकरण: दंगा भड़काने के आरोप में चेयरमैन प्रतिनिधि का प्राइवेट गनर गिरफ्तार, अन्य की तलाश में जुटी पुलिस
फतेहपुर, NOI: शहर के हाई प्रोफाइल प्रकरण में मध्यरात्रि बाद सदर कोतवाली पहुंचे डीएम अपूर्वा दुबे व एसपी राजेश कुमार सिंह के छह दिन में गिरफ्तारी का आश्वासन देने पर सदर विधायक विक्रम सिंह धरने खत्म कर दिया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर नगरपालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा के प्राइवेट गनर मो. जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है। उधर नगरपालिका परिषद के कर्मी आकिब पर पुलिस द्वारा की गई ज्यादती पर मंगलवार को लिपिक संवर्ग अध्यक्ष राजू बाल्मिकी के नेतृत्व में कर्मचारी हड़ताल पर उतर आया है।
भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह प्रभारी फैजान रिजवी ने चेयरमैन प्रतिनिधि हाजी रजा,सभासद राहत समेत पांच नामजद व 20 अज्ञात लोगों पर डकैती, बलवा व दंगा भड़काने के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद गिरफ्तारी की मांग को लेकर सदर विधायक सदर कोतवाली में धरने पर बैठ थे। हालांकि प्रशासनिक अफसरों के आश्वासन देने पर छह घंटे बाद विधायक ने धरना खत्म कर दिया था। शहर कोतवाली अनूप सिंह ने बताया कि चेयरमैन प्रतिनधि के प्राइवेट गनर मो. जुनैद निवासी खलीलनगर कोतवाली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य नामित आरोपितों की तलाश की जा रही है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.






0 Comments
No Comments