SSC GD Constable Exam 2021: ओडिशा में झारखंडियों को परीक्षा में शामिल होने से रोका, बैरंग लौटे, बतायी ये वजह
जागरण NOI: प्रतियोगी परीक्षा देने ओड़िशा गए झारखंड के परीक्षार्थियों के साथ भेदभाव की खबर है। आधार कार्ड और पहचान में खामियां निकल कर केंद्र में झारखंडियों को प्रवेश नहीं करने नहीं दिया। निराश होकर झारखंड के विभिन्न शहरों के परीक्षार्थी वापस लौट आए। मामला एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा से जुडा है। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 16 नवंबर से शुरू हो गई है। परीक्षा 15 दिसंबर तक ली जानी है।
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों से भी कई परीक्षार्थी ओड़िशा प्रांत के कटक शहर में बनाए गए केंद्रों में परीक्षा देने के लिए गए हैं। लेकिन बुधवार की सुबह केंद्र में प्रवेश से पूर्व परीक्षार्थियों की जांच के दौरान झारखंड के परीक्षार्थियों को पक्षपात और नकारात्मक सोच का सामना करना पड़ा। कटक के एक केंद्र में चक्रधरपुर के कुदलीबाड़ी निवासी परीक्षार्थी वीरु लामाय समेत चार युवाओं को आधार कार्ड और पहचान में खामियां निकल कर केंद्र में करने नहीं दिया गया प्रवेश। परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलने से आहत परीक्षार्थी वीरू ने दैनिक जागरण संवाददाता को फोन कर बताया कि आधार कार्ड की तस्वीर और वर्तमान चेहरे में मिलान नहीं होने की बात कह कर केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। पहचान की प्रमाण और सत्यता की जांच के लिए बायोमीट्रिक देने की बात कही तो ज्यादा होशियार होने की बात कहकर परीक्षा केंद्र से चार परीक्षार्थियों को खदेड़ दिया गया। इससे निराश होकर वीरु लामाय समेत विभिन्न क्षेत्रों से आए परीक्षार्थी अपने अपने गंतव्य को निकल पड़े हैं। ओड़िशा के अन्य परीक्षा केंद्रों में भी इस तरह के मामले के आने की संभावना है।
25271 पदों पर बहाली होनी है
गौरतलब है कि पूरे देश में एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2021 के लगभग 30 लाख उम्मीदवार हैं। जबकि 25271 पदों पर बहाली होनी है। कर्मचारी चयन आयोग सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) में कांस्टेबल (GD)और असम राइफल्स में सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और राइफलमैन (सामान्य ड्यूटी) के 25271 रिक्तियों की भर्ती के लिए एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 परीक्षा आयोजित कर रहा है।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments