Bihar Politics: लालू जी, जीप चला रहे हैं, ड्राइविंग लाइसेंस लिए हैं क्या? JDU ने RJD सुप्रीमो से पूछा सवाल
बुधवार को लालू ने चलाई थी जीप
मालूम हो कि लालू प्रसाद अरसे बाद बुधवार को अपनी स्टाइल में दिखे। सुबह पटना की सड़कों पर जीप चलाई। बुधवार दोपहर में आरजेडी के चुनाव चिह्न के प्रतीक के रूप में बनाई गई लालटेन जलाई। अब गुरुवार को वे दिल्ली जाएंगे। लालू जीप की स्टीयरिंग पकड़कर राबड़ी देवी के सरकारी आवास से बाहर निकले। बाद में उन्होंने ट्वीट किया कि अपनी पहली गाड़ी ड्राइव की। बताया गया कि 1977 में आर्मी की नीलामी में उन्होंने इसे खरीदा गया था। तभी से उसे व्यवस्थित रखे हुए हैं। कभी-कभार स्वयं चलाते भी हैं, लेकिन बहुत दिनों से जीप चलाते हुए उन्हें किसी ने नहीं देखा। जीप का नंबर बीएचक्यू 5558 है। उस पर कई लोग सवार थे। उन्होंने आवास के बाहर राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति की परिक्रमा की और लौट गए। आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि जीप को 44 वर्ष पहले छह हजार रुपये में बंगाल के पानागढ़ से खरीदा गया था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments