बठिंडा में इनकम टैक्स आफिस के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गिरफ्तार, रिमांड हासिल कर पूछताछ कर रही पुलिस
जिले में मुख्यमंत्री मोतिया मुक्त अभियान कल से
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से राज्य में 26 नवंबर को मुख्यमंत्री मोतिया मुक्त अभियान शुरू के निर्देश दिए गए हैं। सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों ने बताया कि इसके तहत कैंप लगाकर लोगों को आंखों की पूरी जांच की जाएगी। मोतिया ¨बद से पीड़ित पाए जाने वाले व्यक्तियों का निश्शुल्क आप्रेशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आप्रेश्न करवाने वाले मरीजों के लिए आने-जाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके अलावा मरीजों को मुफ्त ऐनक दी जाएगी। इस अभ्यिान के तहत ब¨ठडा जिले के अंदर सेहत विभाग की संस्थाएं सीएचसी, गोनियाना, भगता, नथाना, बालियांवाली, तलवंडी साबो, संगत व सिविल अस्पताल रामपुरा फूल, मौड़, रामामंडी, घुद्दा व भुच्चो मंडी में स्क्रीनिंग कैंप लगाए जाएंगे। इन स्क्रीनिंग कैंपों में मोतिया ¨बद से पीड़ित मरीजों के मुफ्त आप्रेशन एक से 31 दिसंबर तक सिविल अस्पताल बठिंडा में किए जाएंगे।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments