Ind vs NZ 1st Test LIVE: भारत को विकेट की तलाश, विल यंग ने लगाया अर्धशतक
न्यूजीलैंड की पहली पारी
345 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में बिना विकेट खोए 21 ओवर में 55 रन जोड़े। ओपनर टाम लाथम और विल यंग ने शानदार बल्लेबाजी दिखाई।
भारत की पहली पारी, श्रेयस अय्यर का शतक
भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त 258/4 पर होने के बाद दूसरे दिन जल्द ही अपना पांचवां विकेट रवींद्र जडेजा के रूप में गंवाया, जो अपने ओवर नाइट स्कोर में एक भी रन नहीं जोड़ पाए। जडेजा को टिम साउथी ने बोल्ड किया। श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में 157 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। भारत को दिन का दूसरा और पारी का छठवां विकेट रिद्धिमान साहा के रूप में खोया, जो एक रन बनाकर टिम साउथी की गेंद पर टाम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट हुए
टीम इंडिया को सातवां झटका श्रेयस अय्यर के रूप में लगा, जो 171 गेंदों में 105 रन बना टिम साउथी की गेंद पर विल यंग के हाथों कैच आउट हुए। आठवां विकेट अक्षर पटेल के रूप में भारत का गिरा, जो 3 रन बनाकर टिम साउथी का शिकार बने। न्यूजीलैंड को नौवीं सफलता एजाज पटेल ने दिलाई, जब उन्होंने आर अश्विन को 38 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया। भारत का आखिरी विकेट इंशात शर्मा के तौर पर गिरा, जो बिना खाता खोले एजाज पटेल का शिकार बने।
पहले दिन के खेल के बाद भारत ने 4 विकेट खोकर 258 रन बनाए। श्रेयस अय्यर 75 और रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टास जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारत को शुरुआती झटका मयंक अग्रवाल (13 रन) के रूप में लगा, जबकि दूसरे विकेट के रूप में शुभमन गिल (52 रन) आउट हुए। तीसरा विकेट भारत ने चेतेश्वर पुजारा (26 रन) के तौर पर गंवाया और चौथा विकेट कप्तान अजिंक्य रहाणे (35 रन) के रूप में लगा।
न्यूजीलैंड के लिए पांच गेंदबाजों ने गेंदबाजी की, लेकिन सिर्फ दो ही गेंदबाजों को विकेट मिले। यहां तक कि तीन स्पिनरों का खाता भी नहीं खुला। तीन विकेट काइल जैमीसन को मिले, जबकि एक विकेट टिम साउथी के खाते में गया। एजाज पटेल, विलियम समरविले और रचिन रवींद्रा के विकेट का कालम खाली था। यहां तक कि पिच को स्पिनरों का मददगार बताया जा रहा था।
Leave A Comment
LIVE अपडेट
राज्य
Stay Connected
Get Newsletter
Subscribe to our newsletter to get latest news, popular news and exclusive updates.
0 Comments
No Comments