नई दिल्ली, NOI:। एसएससी सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2020 की घोषणा की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई) 2020 के पहले चरण यानि टियर 1 परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा एसएससी सीजीएल टियर 1 2020 रिजल्ट की घोषणा आज, 26 नवंबर 2021 को गयी। इसके साथ ही, आयोग ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानि टियर 2 व अन्य के लिए सफल पाए गये उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी कर दी है। जो उम्मीदवार कंबाईंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2020 टियर 1 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर सफल घोषित उम्मीदवारों की लिस्ट में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से देखें सकते हैं।
बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (सीजीएलई) 2020 के टियर 1 का आयोजन 13 अगस्त से 24 अगस्त 2021 तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में किया गया था। वहीं, परीक्षा के लिए अधिसूचना 29 दिसंबर 2020 को जारी हुई थी और आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी 2021 तक चली थी।

इन स्टेप में देखें अपना रोल नंबर

उम्मीदवार अपना रोल नंबर सीजीएल टियर 1 रिजल्ट 2020 में चेक करने के लिए आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये रिजल्ट्स के लिंक पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर सीजीएल परीक्षा के टैब पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर 26 नवंबर 2021 तारीख साथ दिये गये तीन अलग-अलग लिंक पर बारी-बारी से क्लिक करके ओपेन हुई पीडीएफ फाइल में उम्मीदवार अपना रोल नंबर और नाम सर्च (Ctrl+F) कर सकते हैं।

0 Comments

Leave A Comment

Don’t worry ! Your email address will not be published. Required fields are marked (*).

Get Newsletter

Advertisement